Contact for Advertisement 9650503773


नेहरू युवा केन्द्र के स्वामी विवेकानंद युवा मंडल की बैठक आयोजित हुई 
 

युवा मंडल की बैठक आयोजित - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान   Published by: Sanjay Kumar , Date: 22/09/2022 06:02:34 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Sanjay Kumar ,
  • Date:
  • 22/09/2022 06:02:34 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर के युवा मंडल विकास अभियान कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद युवा मंडल नवातला राठौड़ान के सदस्यों की बैठक गुरुवार को यूथ लीडर सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में आयोजित की गई।

विस्तार

राजस्थान नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर के युवा मंडल विकास अभियान कार्यक्रम के तहत स्वामी विवेकानंद युवा मंडल नवातला राठौड़ान के सदस्यों की बैठक गुरुवार को यूथ लीडर सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में आयोजित की गई। यूथ क्लब अध्यक्ष चुन्नीलाल जाणी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे युवा मंडल विकास अभियान कार्यक्रम के तहत जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया के निर्देशानुसार उक्त युवा मंडल के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में आगामी कार्ययोजना पर विचार विमर्श कर युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने, सोशल मीडिया के सदुपयोग करने, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पंहुचाने, जनजागरूकता के कार्यक्रमों को आयोजित करने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। यूथ लीडर सद्दाम हुसैन ने नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर व युवा मंडल विकास अभियान कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

साथ ही बताया कि युवा मंडल 15 से 29 वर्ष आयु समूह के युवक / युवतियों का ऐसा संगठन है जो स्वैच्छिक रुप से सामुदायिक गतिविधियों में सहभागी बनना चाहता है। युवा मंडल सदस्य न केवल स्वयं जागरुक एवं जिम्मेदार नागरिक बनना चाहते हैं अपितु अपनी जागरुकता एवं रचनात्मक शक्ति का प्रयोग समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में करना चाहते हैं। 

उन्होंने बताया युवा मंडल रचनात्मक ऊर्जा से भरपूर ऐसे युवाओं का समूह है, जिसके मन में गांव एवं समाज की उन्नति की उत्कट भावना भरी हुई है। साथ ही जिसके मन में सेवा कार्यों के बदले में कुछ प्राप्ति की आशा नहीं हैं। उसकी सेवा पूर्णतः निःस्वार्थ है। युवाओं को युवा मण्डल के सक्रिय सदस्य बनकर सार्वजनिक जीवन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। इस दौरान मोहनलाल धतरवाल, श्रवण बिश्नोई, रामूराम, सोना खान आदि मौजूद रहे।
 


Featured News