Contact for Advertisement 9650503773


Bihar: पटना जंक्शन पर लगे टीवी पर विज्ञापन की जगह चलने लगा अश्लील वीडियो, मच गया हड़कंप

patna junction railway station video news

ncr samachar patna railway station news - Photo by : ncr samachar

Patna  Published by: Agency , Date: 20/03/2023 05:52:51 pm Share:
  • Patna
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 20/03/2023 05:52:51 pm
Share:

संक्षेप

पटना जंक्शन पर अचानक उस वक्त अफरातफरी मच गया, जब प्लेटफॉर्म पर टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने की बजाय अश्लील वीडियो दिखाए जाने लगे। करीब तीन मिनट तक यही चलता रहा जिसके बाद जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान यात्री आक्रोशित हो गए और रेल प्रबंधक से मारपीट करने लगे। यात्रियों से खचाखच भरे प्लेटफॉर्म पर टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों की जगह अश्लील वीडियो चलने से हड़कंप मच गया।

विस्तार

पटना जंक्शन पर अचानक उस वक्त अफरातफरी मच गया, जब प्लेटफॉर्म पर टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन चलाने की बजाय अश्लील वीडियो दिखाए जाने लगे। करीब तीन मिनट तक यही चलता रहा जिसके बाद जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान यात्री आक्रोशित हो गए और रेल प्रबंधक से मारपीट करने लगे। यात्रियों से खचाखच भरे प्लेटफॉर्म पर टीवी स्क्रीन पर विज्ञापनों की जगह अश्लील वीडियो चलने से हड़कंप मच गया।

आरपीएफ और जीआरपी ने वीडियो को रोका
वीडियो के प्रसारण के बारे में किसी भी अधिकारी को सूचित नहीं किया गया था। वीडियो प्रसारित होते ही यात्री भड़क गए और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी। अश्लील वीडियो प्रसारित होने की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी भी दौड़ पड़ी। उन्होंने तुरंत विज्ञापन चलाने वाली कंपनी की एजेंसी को फोन कर प्रसारण बंद करवाया और इसकी सूचना रेलवे के डीआरएम व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी। 

एजेंसी को एफआईआर के साथ ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा
रेलवे के वाणिज्य विभाग ने विज्ञापन एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में रेल मंडल प्रबंधक प्रभात कुमार का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने विज्ञापन एजेंसी के संचालक पर जुर्माना लगाने के साथ ही रेलवे के साथ कंपनी का करार खत्म करने का भी आदेश दिया है। 

अधिकारी सिर्फ एक प्लेटफॉर्म पर प्रसारण का दावा कर रहे हैं
अश्लील वीडियो प्रसारित करने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि रविवार सुबह करीब 9:56 बजे से 9:59 बजे तक सिर्फ प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर ही नजर आया, जबकि पटना में कुल 10 प्लेटफॉर्म व तीन फुटओवर ब्रिज हैं। सभी के पास टीवी सेट अप है। जब हर जगह एक साथ इसका प्रसारण हो रहा है तो अधिकारी सिर्फ 10 नंबर के प्लेटफॉर्म पर ही अश्लील वीडियो प्रसारित करने की बात कैसे कर रहे हैं। 

कर्मचारी गिरफ्तार
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जब एजेंसी के कंट्रोल रूम पर छापा मारा गया तो एजेंसी के कर्मचारी अश्लील वीडियो देखते हुए मिले। एजेंसी के कुछ कर्मचारियों को तुरंत आरपीएफ और जीआरपी ने हिरासत में ले लिया। एजेंसी के मालिक को भी बुलाया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

ऐसा होली के दौरान भी हुआ था
इस संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि होली के दौरान पहले भी ऐसा कुछ हुआ था, लेकिन अधिकारियों को इसकी जानकारी बाद में हुई। फिलहाल रेलवे मंडल प्रबंधक प्रभात कुमार ने कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की घोषणा की है ताकि अगली बार ऐसी स्थिति दोबारा न हो। यह वीडियो कैसे चला गया इसकी जांच की जा रही है।
 

01/06/2023
31/05/2023
31/05/2023
31/05/2023