Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: महिला अवर निरीक्षकों को नहीं मिला अब तक 20 प्रतिशत थानों की कमान

- Photo by : SOCIAL MEDIA

बिहार  Published by: Mansur Alam , Date: 04/02/2025 05:22:37 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Mansur Alam ,
  • Date:
  • 04/02/2025 05:22:37 pm
Share:

विस्तार

बिहार: बिहार के पूर्व डीजीपी आर एस भट्टी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर किए गए उस ऐतिहासिक घोषणा के बावजूद, जिसमें उन्होंने राज्य के 20 प्रतिशत थानों की कमान महिला अधिकारियों को देने का वादा किया था, अब तक इसका पालन धरातल पर नज़र नहीं आया है। खासकर पश्चिम चम्पारण के बेतिया जिले में यह वादा अधूरा सा प्रतीत हो रहा है। इस जिले में एकमात्र महिला थाना की थानाध्यक्ष, महिला पुलिस अधिकारी अवर निरीक्षक सुधा कुमारी हैं। इसके अलावा, जिले के बाकी सभी थानों में पुरुष अवर निरीक्षकों का ही शासन है। जबकि पूर्व डीजीपी की घोषणा के अनुसार, कम से कम आधा दर्जन थानों की कमान महिला अधिकारियों को मिलनी चाहिए थी। हालांकि, पड़ोसी जिला मोतिहारी में महिला अधिकारियों को थानों की कमान सौपी गई है, लेकिन बेतिया जिले में अभी तक कोई बदलाव नहीं आया है। इस स्थिति ने महिला अवर निरीक्षकों को निराश किया है, जो थानाध्यक्ष बनने की उम्मीद लगाए बैठी हैं। इन महिला अधिकारियों का कहना है कि उन्हें वर्दी तो मिली है और डबल स्टार भी मिला है, लेकिन थानों की कमान न मिल पाने के कारण वे अपने कर्तव्यों को पूरी तरह से निभा नहीं पा रही हैं। वे यह भी दावा कर रही हैं कि पुरुष अधिकारियों की तुलना में वे किसी भी रूप में कम नहीं हैं और अगर उन्हें यह अवसर मिलता है, तो वे साबित कर सकती हैं कि वे पुरुषों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। अब बेतिया के महिला अवर निरीक्षकों को बेसब्री से इंतजार है कि उनका नंबर कब आएगा, और उन्हें भी वह मौका मिलेगा जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार है।