Contact for Advertisement 9650503773


मुंबई: हरैया बस्ती में शुरू हो गया मख क्षेत्र मखौड़ा धाम से चौरासी कोसी परिक्रमा

- Photo by :

  Published by: Santosh Kumar dube , Date: 25/04/2024 12:52:26 pm Share:
  • Published by: Santosh Kumar dube ,
  • Date:
  • 25/04/2024 12:52:26 pm
Share:

संक्षेप

मुंबई: आज़ सुबह ५.३०बजे शुभ मुहूर्त में पूजन अर्चन के बाद चौरासी कोसी परिक्रमा की शुरुआत हो चुकी है, तथा यह यात्रा अपने प्रथम पड़ाव रामरेखा धाम पर पहुंच रहा है, धीरे धीरे श्रृद्धालु अपने प्रथम पड़ाव की तरफ बढ़ रहे हैं। रामरेखा मंदिर की तरफ से भव्य भंडारे की व्यवस्था की गई है, प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है।

विस्तार

मुंबई: आज़ सुबह ५.३०बजे शुभ मुहूर्त में पूजन अर्चन के बाद चौरासी कोसी परिक्रमा की शुरुआत हो चुकी है, तथा यह यात्रा अपने प्रथम पड़ाव रामरेखा धाम पर पहुंच रहा है, धीरे धीरे श्रृद्धालु अपने प्रथम पड़ाव की तरफ बढ़ रहे हैं। रामरेखा मंदिर की तरफ से भव्य भंडारे की व्यवस्था की गई है, प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है।


कल सुबह यात्रा अपने दूसरे पड़ाव हनुमान बाग चकोही के लिए प्रस्थान करेगी।
चौरासी कोसी परिक्रमा के उपाध्यक्ष व विहिप जिला अध्यक्ष श्री दिनेश मिश्रा जी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद चौरासी कोसी परिक्रमा को सर्व व्यापी बनाने के लिए २०१३ से अपनी संकल्पना लेकर परिक्रमा में सहभागिता किया था,दस साल की इस अवधि में हमको अपेक्षित सफलता मिली है। 

आज़ संत समाज के साथ पूरे देश से गृहस्थ भक्त महिलाएं व बच्चे भी परिक्रमा में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं,जन सहयोग प्रशासन का सहयोग व हजारों भक्तों की सह भागिता इसका जीता जागता उदाहरण है। आने वाले समय में इसका भव्य विस्तार होगा, इसके लिए हम कटिबद्ध हैं।इस बार विगत वर्ष की अपेक्षा कुछ स्थानीय अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते व्यवस्था पूर्ण नहीं हो सका। 

खासकर शौचालय,व शुद्ध पेयजल, जिससे भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासकर महिलाओं को, शौचालय के लिए खुले में जाना पड़ा।
इस अवसर पर रामरेखा मंदिर पर श्री मिश्रा जी के अलावा विहिप के प्रदीप पाण्डेय , अतुल शर्मा, गोपाल जी बबुआ, वाल्मीकि सोनकर, लवकुश जी महाराज, राहुल चौबे, अखिलेश पांडेय जी, हिमांशु दास जी, विजय कुमार पाण्डेय जी व अन्य सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।