Contact for Advertisement 9650503773


औरैया में मूसलाधार बारिश से स्कूलों में भरा पानी, औरैया का फायर स्टेशन डूबा, 24 तक स्कूल हुए बंद
 

मूसलाधार बारिश से स्कूलों में भरा पानी - Photo by : Social Media

उत्तर प्रदेश औरैया   Published by: Arpit Dubey , Date: 22/09/2022 05:15:50 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश औरैया
  • Published by: Arpit Dubey ,
  • Date:
  • 22/09/2022 05:15:50 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश अब आफत बन गई है। कई जगह मिट्टी धसने से सड़क के किनारे कट गए हैं तो जिले के दो दर्जन से अधिक परिषदीय स्कूल पानी मे डूब गए हैं।

विस्तार

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश अब आफत बन गई है। कई जगह मिट्टी धसने से सड़क के किनारे कट गए हैं तो जिले के दो दर्जन से अधिक परिषदीय स्कूल पानी मे डूब गए हैं। ओरैया का फायर स्टेशन भी पानी में डूब गया और उसमें रखे कागजात भी डूब गए। आकाशीय बिजली गिरने से औरैया प्रथम का पोल गिरने के साथ इंसुलेटर खराब हो गया। 

डीएम ने हालात देखकर 23 सितंबर तक परिषदीय स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। साथ ही मंगलवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है। इस कारण अब बारिश आफत बनती जा रही है। कस्बा हो या गांव हर जगह सड़क और गलियों में पानी भरा हुआ है। औरैया के जसवंतपुर का परिषदीय स्कूल पानी मे डूब गया। जिले के करीब दो दर्जन से अधिक स्कूलों के यही हालत बने हुए हैं। 

उधर आकाशीय बिजली गिरने से अछल्दा के प्रेमनगर निवासी लाल सिंह यादव की उपर मंजिल का छज्जा टूट गया और औरैया प्रथम के बिजली पोल के अलावा तमाम पोल धराशायी हो गए है। औरैया का फायर स्टेशन पानी मे डूब गया जिससे उसके सभी यांत्रिक उपकरण और कागजात डूब गए। आवासीय परिसर में पानी भरा हुआ है। 

जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने 23 सितंबर तक परिषदीय स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। उधर जलमग्न खेत से तिल, मूंग, उड़द की फसलों को नुकसान है। दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से खेत पानी से लबालब हो गए है।  धान, अरहर को छोड़कर तिल, मूंग, उर्द की फसलों को नुकसान है। एक दो दिन आसमान नहीं खुला तो फसलें नष्ट हो जाएंगी, इसे लेकर किसान चिंतित हैं। 


Featured News