Contact for Advertisement 9650503773


छत्तीसगढ़: प्राचार्य समीर चन्द्र प्रधान की शैक्षिक उपलब्धि प्रतिष्ठित पत्रिका "FAMES INDIA" में प्रकाशित

- Photo by :

  Published by: Dakatar Kumar sen , Date: 27/04/2024 03:59:07 pm Share:
  • Published by: Dakatar Kumar sen ,
  • Date:
  • 27/04/2024 03:59:07 pm
Share:

संक्षेप

छत्तीसगढ़: सेजेस पटेवा के प्राचार्य और चर्चित शिक्षाविद् समीर चन्द्र प्रधान के शैक्षिक जीवन वृत को गुड़गांव से प्रकाशित प्रतिष्ठित पत्रिका "फेम्स इंडिया" ने पत्रिका के पृष्ठ क्रमांक 28 में विस्तार से प्रकाशित किया है

विस्तार

छत्तीसगढ़: सेजेस पटेवा के प्राचार्य और चर्चित शिक्षाविद् समीर चन्द्र प्रधान के शैक्षिक जीवन वृत को गुड़गांव से प्रकाशित प्रतिष्ठित पत्रिका "फेम्स इंडिया" ने पत्रिका के पृष्ठ क्रमांक 28 में विस्तार से प्रकाशित किया है।


 इस पत्रिका में देश विदेश के चर्चित शिक्षा, स्वास्थ्य,व्यापार , समाज सेवा,कला, संस्कृति एवं अन्य विभिन्न रचनात्मक क्षेत्रों से सम्बन्धित रचनाधर्मी हस्तियों के जीवन वृत्तांत एवं उपलब्धियों की चर्चा की जाती है ताकि समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जा सके। 

गुड़गांव स्थित काइट्स क्राफ्ट प्रोडक्शन लिमिटेड द्वारा प्रकाशित प्रिमियम एडिशन में कुल 43 प्रसिद्ध नामचीन हस्तियों की पृथक-पृथक पृष्ठों में चर्चा की गई है जिसमें डॉ समीर चन्द्र प्रधान के 34 वर्षीय शैक्षिक जीवन यात्रा को 19वें क्रमांक में पृष्ठ क्रमांक 28 में विस्तार से प्रकाशित करते हुए विशेष रूप से एक ऐसे शिक्षाविद् के रूप में निरुपित किया गया है। 

जो भगवान श्रीकृष्ण के गीता में कहे गए बिना फल की चिंता करते हुए कार्य करने वाले अदम्य कर्मयोगी ही कर सकते हैं। पत्रिका ने श्री प्रधान के अखंडित मध्यप्रदेश, एवं छत्तीसगढ़ में शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में कन्या एवं कमजोर सामाजिक वर्ग के शैक्षिक उत्थान के लिए शैक्षिक संस्थानों के परिसर के भीतर छात्र छात्राओं तथा शैक्षिक संस्थानों के परिसर के बाहर लोगों क शैक्षिक उत्थान के लिए कठिन परिस्थितियों में किये गए और किये जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा की है।


श्री प्रधान के शैक्षिक जीवन वृत के देश के प्रतिष्ठित पत्रिका में स्थान दिये जाने पर शिक्षा क्षेत्र के अधिकारीयों, स्टाफ एवं संकुल के शिक्षकों, एवं पटेला एवं पिथोरा के प्रबुद्ध लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा बधाई दी है।

 उल्लेखनीय है कुछ ही महीनों पूर्व समीर चन्द्र प्रधान को पत्रिका ने "दी बेस्ट प्रिंसिपल आफ द ईयर 2024"सम्मान प्रदान किया था।अनेक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त कर चुके समीर चन्द्र प्रधान वर्तमान में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी हिन्दी माध्यम विद्यालय पटेवा में प्राचार्य के रुप में पदस्थ‌ एवं कार्यरत हैं।