Contact for Advertisement 9650503773


Financial literacy camp: गांव रेटा में वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

गांव रेटा में वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

गांव रेटा में वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन - Photo by : ncr samachar

राजस्थान  Published by: Baldev , Date: 03/06/2023 06:30:25 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Baldev ,
  • Date:
  • 03/06/2023 06:30:25 pm
Share:

विस्तार

कठूमर क्षेत्र के गांव रेटा में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर पीएनबी शाखा एवम नाबार्ड बैंक के द्वारा शिविर लगाया गया। जिसमें सरकार द्वारा वित्तीय साक्षरता के माध्यम जनता को विभिन्न योजनाओं जैसे, पी एम एस बी वाई, पी एम जे जे बी वाई, ए, पी, वाई, पी एम जे डी वाई का लाभ लेने के बारे में अवगत कराया,जिसकी अध्यक्षता उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने की पीएनबी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक लालराम मीणा, अग्रणीय बैंक अधिकारी रामजीत मीणा, एरिया मैनेजर आर चौधरी के अलावा पंचायत समिति सदस्य रणजीत सिंह रेटा की मौजूदगी में आयोजक फील्ड ऑफिसर प्रिया चौधरी, सेंटर मैनेजर नवीन शर्मा ने पूरी निष्ठा से घर घर जाकर ग्रामीण महिला एवं पुरुषो को जागरूक कर योजनाओं की जानकारी का लाभ लेने को भारी संख्या में इकट्ठा किया। गांव की आगनवाड़ी एवम स्वास्थ विभाग की महिलाओं द्वारा भी सहयोग दिया,गांव के गणमान्य नागरिक बिजेंदर चौधरी,ब्रह्म सिंह,बहादुर सिंह, मेंबर हरवीर सिंह,एवम अनेक ग्रामीण महिलाओं ने अपनी समस्यायों का निस्तारण भी मौके पर करवाया।