-
☰
लुधियानवी गेट टुगेदर क्लब की ओर से डॉक्टर आत्मजीत स्माइल केयर सेंटर के सहयोग से दांतो का फ्री चेकअप कैंप
केयर सेंटर के सहयोग से दांतो का फ्री चेकअप कैंप - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
पंजाब साहिर लुधियानवी गेट टुगेदर क्लब की ओर से डॉक्टर आत्मजीत स्माइल केयर सेंटर के सहयोग से दांतो का फ्री चेकअप कैंप साईं मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स रख बाग सिविल लाइन में लगाया गया।
विस्तार
पंजाब साहिर लुधियानवी गेट टुगेदर क्लब की ओर से डॉक्टर आत्मजीत स्माइल केयर सेंटर के सहयोग से दांतो का फ्री चेकअप कैंप साईं मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स रख बाग सिविल लाइन में लगाया गया। इस मौके पे जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के हरकेश मित्तल विशेष रूप से उपस्थित हुए। आयोजको की ओर से उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरकेश मित्तल ने कहा कि आज इस महंगाई के युग में ऐसे कैंपो की बहुत जरूरत है, जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस मौके पर राकेश धवन, सुरिंदर अग्रवाल, दीपिका सिंह एस्टो, जसविंदर सिंह बिरदी, आदि लोग उपस्थित रहे।
Chief Minister: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चेहरों के लिए खींचतान जारी
उत्तर प्रदेश: ये हैं ऋषि पाल सिंह एस यादव घूम-घूम कर बिखेरते हैं गावों में आवाज़ का जादू
उत्तर प्रदेश: दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
Captain Geetika Kaul: सियाचिन में तैनात हुई इंडियन आर्मी की पहली मेडिकल ऑफिसर कैप्टन गीतिका कौल