Contact for Advertisement 9650503773


लुधियानवी गेट टुगेदर क्लब की ओर से डॉक्टर आत्मजीत स्माइल केयर सेंटर के सहयोग से दांतो का फ्री चेकअप कैंप
 

केयर सेंटर के सहयोग से दांतो का फ्री चेकअप कैंप - Photo by : NCR Samachar

पंजाब   Published by: Hari Parshad Singh , Date: 24/11/2022 03:47:29 pm Share:
  • पंजाब
  • Published by: Hari Parshad Singh ,
  • Date:
  • 24/11/2022 03:47:29 pm
Share:

संक्षेप

पंजाब साहिर लुधियानवी गेट टुगेदर क्लब की ओर से डॉक्टर आत्मजीत स्माइल केयर सेंटर के सहयोग से दांतो का फ्री चेकअप कैंप साईं मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स रख बाग सिविल लाइन में लगाया गया।

विस्तार

पंजाब साहिर लुधियानवी गेट टुगेदर क्लब की ओर से डॉक्टर आत्मजीत स्माइल केयर सेंटर के सहयोग से दांतो का फ्री चेकअप कैंप साईं मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स रख बाग सिविल लाइन में लगाया गया। इस मौके पे जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के हरकेश मित्तल विशेष रूप से उपस्थित हुए। 

आयोजको की ओर से उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरकेश मित्तल ने कहा कि आज इस महंगाई के युग में ऐसे कैंपो की बहुत जरूरत है, जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस मौके पर राकेश धवन, सुरिंदर अग्रवाल, दीपिका सिंह एस्टो, जसविंदर सिंह बिरदी, आदि लोग उपस्थित रहे।


Featured News