Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: शहर में पारंपरिक रूप से गवर माता की हुई पूजा 

- Photo by :

  Published by: Rajendra Harsh , Date: 27/04/2024 05:17:43 pm Share:
  • Published by: Rajendra Harsh ,
  • Date:
  • 27/04/2024 05:17:43 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: शहर में पारंपरिक रूप से गवर माता की पूजन करने वाली तिजनियों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिटी की गलियों में लोटीयो का मेला पारंपरिक रूप से ढोल थाली के साथ वह बैंड बाजो के साथ निकला गया। इस मेले में तिजनियों द्वारा कई प्रकार के स्वांग रचे गए जो काफी मनमोहन रहे। 

विस्तार

राजस्थान: शहर में पारंपरिक रूप से गवर माता की पूजन करने वाली तिजनियों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिटी की गलियों में लोटीयो का मेला पारंपरिक रूप से ढोल थाली के साथ वह बैंड बाजो के साथ निकला गया। इस मेले में तिजनियों द्वारा कई प्रकार के स्वांग रचे गए जो काफी मनमोहन रहे। 


इस लोटियो के पर मेले में बच्चों में भी लोटियो में छोटी बालिकाओं में मेले का स्वागत कर सिटी की गलियों में लोटियो ऊंचा कर निकली। शहर की हर गलियों में गवर पूजने वाली तीजनियो द्वारा सिटी में लोटियों का कार्यक्रम किया। जो की काफी देखने लायक रहा इस मेले में बाहर से आने वाले पर्यटको ने भी इस परंपरा को समझा वह मेले का भरपूर आनंद लिया।

गवर पूजने वाली  तिजनियों में रेणु हर्ष कंचन व्यास ,संगीता बोहरा ,दीप्ति व्यास ,कृष्ण पुरोहित,सरोज बोहरा, छाया बोहरा, पुष्पा, तारा, मधु  वसुंधरा, उषा  नूतन आदि कोलरी मौहल्ले कि   कई तिजनिया सम्मिलित रही। 


इस मेले मे कोलरगढ़ नवयुवक विकास समिति और फेमिकोर सोशल वेलफेयर फाउन्डेशन द्वारा जलपान व नाश्ते का प्रबंध किया गया इस कार्यक्रम में कमलेश बोड़ा, आनंद, राजेश
 माथुर धीरज़ जी  ने भी अपनी सेवाएं दी।