-
☰
हरियाणा: गुवानी में बाबा गैबीराम के मेले और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, संजय जैलाफ ने जीती 51 हजार की कुश्ती
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: सिहमा खंड के गुवानी गांव में बाबा गैबीराम का विशाल मेला और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिवानी महेन्द्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार रहे।
विस्तार
हरियाणा: सिहमा खंड के गुवानी गांव में बाबा गैबीराम का विशाल मेला और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिवानी महेन्द्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार रहे। मेले में गांव की सरपंच रीना यादव ने खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर 51 हजार की इनामी कुश्ती प्रतियोगिता में दीपक रोहतक को हराकर संजय जैलाफ ने बाजी मारी। वहीं, 41 हजार रुपये की कुश्ती में बलवान और पांडे गोठड़ा के पहलवानों के बीच मुकाबला हुआ, जो बराबरी पर छूटा। 31 हजार की कुश्ती में अमित गणियार ने जीत हासिल की। मेले में हरियाणा स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रथम विजेता टीम नजवाना को एक लाख रुपये और द्वितीय विजेता टीम खेड़ी रोहतक को 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिला। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जयपुर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे 71 हजार रुपये का पुरस्कार मिला, जबकि राज राइफल टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 41 हजार रुपये मिले। सरपंच रीना यादव ने खेलकूद के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि रोजगार और यश प्राप्ति का भी एक बेहतरीन जरिया हैं। उन्होंने बताया कि उनके गांव में हर साल बाबा गैबीराम के नाम से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिलती है और उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। इस अवसर पर रात्रि को रागिनी कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें मुकेश फौजी की पार्टी में मिस गरिमा, आरती जांगड़ा और डांसर भारती चौधरी ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। मेले के आयोजन में सरपंच प्रतिनिधि दिनेश यादव, भूपसिंह, अनिल, तेज प्रकाश, सज्जन सिंह, सुरेंद्र सिंह, डॉ. रोशनलाल भाटिया, जल्लू राम, नितेश, पवन, राजवीर, अजय, विजयपाल, महावीर देशराज, साहब सिंह सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़: AI से लैस सीसीटीवी कैमरों से चांपा बनेगा सुरक्षित और अपराध पर लगेगा अंकुश
उत्तर प्रदेश: शिवद्वार धाम में संतों का हुआ समागम,कई प्रांत से आए साधुओं ने किया दर्शन यात्रा
उत्तर प्रदेश: सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनता की सुनी गई समस्याएं
उत्तर प्रदेश: बलरामपुर जिले में खेल मैदान की मांग उठी, बच्चों को खेलने के लिए उचित स्थान नहीं मिला
उत्तर प्रदेश: ल्लहपुर के डीहिया और पर मरदह के बिजली विभाग के जेई की संयुक्त टीम ने करी मनमानी
उत्तर प्रदेश: जनपद गाजीपुर-पूर्वांचल मे निकों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक