Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: गुवानी में बाबा गैबीराम के मेले और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, संजय जैलाफ ने जीती 51 हजार की कुश्ती

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Satish (HR) , Date: 15/03/2025 03:42:07 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Satish (HR) ,
  • Date:
  • 15/03/2025 03:42:07 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: सिहमा खंड के गुवानी गांव में बाबा गैबीराम का विशाल मेला और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिवानी महेन्द्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार रहे। 

विस्तार

हरियाणा: सिहमा खंड के गुवानी गांव में बाबा गैबीराम का विशाल मेला और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिवानी महेन्द्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार रहे। मेले में गांव की सरपंच रीना यादव ने खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर 51 हजार की इनामी कुश्ती प्रतियोगिता में दीपक रोहतक को हराकर संजय जैलाफ ने बाजी मारी। वहीं, 41 हजार रुपये की कुश्ती में बलवान और पांडे गोठड़ा के पहलवानों के बीच मुकाबला हुआ, जो बराबरी पर छूटा। 31 हजार की कुश्ती में अमित गणियार ने जीत हासिल की। मेले में हरियाणा स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रथम विजेता टीम नजवाना को एक लाख रुपये और द्वितीय विजेता टीम खेड़ी रोहतक को 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिला। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जयपुर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे 71 हजार रुपये का पुरस्कार मिला, जबकि राज राइफल टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 41 हजार रुपये मिले। सरपंच रीना यादव ने खेलकूद के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि रोजगार और यश प्राप्ति का भी एक बेहतरीन जरिया हैं। उन्होंने बताया कि उनके गांव में हर साल बाबा गैबीराम के नाम से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिलती है और उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। इस अवसर पर रात्रि को रागिनी कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें मुकेश फौजी की पार्टी में मिस गरिमा, आरती जांगड़ा और डांसर भारती चौधरी ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी। मेले के आयोजन में सरपंच प्रतिनिधि दिनेश यादव, भूपसिंह, अनिल, तेज प्रकाश, सज्जन सिंह, सुरेंद्र सिंह, डॉ. रोशनलाल भाटिया, जल्लू राम, नितेश, पवन, राजवीर, अजय, विजयपाल, महावीर देशराज, साहब सिंह सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।