Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: हारट्रोन स्किल सेंटर पर नौजवानों में पर्यावरण जागरूकता 800 से अधिक फूल पौधों का नि:शुल्क वितरण

- Photo by : socialmedia

हरियाणा  Published by: Mainpal , Date: 08/12/2025 03:43:08 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Mainpal ,
  • Date:
  • 08/12/2025 03:43:08 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: हारट्रोन स्किल सेंटर फॉर कंप्यूटर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, सतनाली मोड महाराणा चौक महेंद्रगढ़ पर 800 से अधिक रंग-बिरंगे फूल पौधों का नि:शुल्क वितरण                हारट्रोन स्किल सेंटर फॉर कंप्यूटर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग,

विस्तार

हरियाणा: हारट्रोन स्किल सेंटर फॉर कंप्यूटर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, सतनाली मोड महाराणा चौक महेंद्रगढ़ पर 800 से अधिक रंग-बिरंगे फूल पौधों का नि:शुल्क वितरण                हारट्रोन स्किल सेंटर फॉर कंप्यूटर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, पर पौधा वितरण _ पर्यावरण संरक्षण के लिए जनशक्ति विकास संगठन का महत्वपूर्ण कदम महेंद्रगढ़ हारट्रोन स्किल सेंटर फॉर कंप्यूटर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, महाराणा प्रताप चौक सतनाली मोड़, महेंद्रगढ़ में जनशक्ति विकास संगठन के अध्यक्ष दीपक कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में बुधवार को 800 से अधिक रंग-बिरंगे फूलों के पौधों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं जिले को हरा-भरा बनाना है।दीपक कुमार वशिष्ठ ने बताया कि उनकी संस्था पर्यावरण संरक्षण को लेकर सतत प्रयास कर रही है और पेड़-पौधे लगाकर प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश फैला रही है। आज के कार्यक्रम में हारट्रोन स्किल सेंटर फॉर कंप्यूटर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग के विद्यार्थियों को भी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। 

संस्था द्वारा अब तक बड़ी संख्या में पौधे किए जा चुके हैं। आज हारट्रोन स्किल सेंटर फॉर कंप्यूटर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग पर  25 विभिन्न किस्मों के पौधे वितरित किए गए हैं, जिनमें कासमास, स्वीट विलियम, गजानिया, आइस, पिटुनिया, फ्लाकस, केंडुला, गेंदा जीआर टू, जगरेटा, पोपी, कैंडीटफ्ट आदि सुंदर फूल शामिल हैं।  हारट्रोन स्किल सेंटर फॉर कंप्यूटर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग पर स्टॉफ सदस्यों ने कहा कि पौधे प्राप्तकर्ता से अपेक्षा की जाती है कि वे पौधों की देखभाल और रख-रखाव की जिम्मेदारी लें।इस अवसर पर रेनू,करण, नरेश, साहिल,जतीन, आदित्य,सचिन,स्नेहा, सरला, रवि, पूनम, नैना, मंजू, मुस्कान सहित बड़ी संख्या में युवा और युवतियां उपस्थित रहे।जनशक्ति विकास संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के इस प्रयास की सभी लाेगाें से सहभागिता की अपील की जाती है।         

Related News

उत्तर प्रदेश: डीएम ने बलरामपुर में रात्रि निरीक्षण किया, रेलवे स्टेशन और रैन बसेरों में ठंड से बचाव हेतु दिए निर्देश

राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”

बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए

बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई

बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए

बिहार: नवादा में पीएम किसान सम्मान निधि और रेनफेड योजना की समीक्षा बैठक, डीएम ने लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के दिए निर्देश


Featured News