Contact for Advertisement 9650503773


यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों को दी गई जानकारी 

यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान

यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Jafar Mohammad Quresh , Date: 01/10/2022 04:58:51 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Jafar Mohammad Quresh ,
  • Date:
  • 01/10/2022 04:58:51 pm
Share:

संक्षेप

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से स्कूली वाहन चलाने वाले चालकों को अवगत कराया जिले में बेहतर एवं सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद जिला राजगढ़ के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

विस्तार

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से स्कूली वाहन चलाने वाले चालकों को अवगत कराया जिले में बेहतर एवं सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद जिला राजगढ़ के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान के दौरान नवाचार के माध्यम से यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

जिला मुख्यालय सहित अन्य थाना क्षेत्रों में यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान क्षेत्र में संचालित स्कूल बसों को चेक किया गया व बस चालकों को बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा स्कूल बसों के लिए जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई।  साथ ही चालकों के लाइसेन्स भी चेक किए गए। वहीं बस से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई एंव चेकिंग के दौरान बसों में वीडियो कैमरा, अटेंडर, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट ऐड बॉक्स आदि की उपलब्धता के साथ वैधता भी जांच किये गये और क्षमता अनुसार परिवहन करने की समझाईश दी गई।