Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 मेसपा प्रत्याशी का विरोध बसपा प्रत्याशी को मिला समर्थन

- Photo by :

  Published by: Mohd Shahanawaz , Date: 27/04/2024 05:05:44 pm Share:
  • Published by: Mohd Shahanawaz ,
  • Date:
  • 27/04/2024 05:05:44 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 मे हर प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहा है ओर जनता के बीच पहुंचकर वोट मांगने मे लगे हैँ लेकिन चुनाव एक बड़ी बिरादरी के वोट बैंक पर बसपा प्रत्याशी ने ऐसा हमला किया की सपा प्रत्याशी के लिए मुसीबत भरा साबित हो सकता है। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव 2024 मे हर प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहा है ओर जनता के बीच पहुंचकर वोट मांगने मे लगे हैँ लेकिन चुनाव एक बड़ी बिरादरी के वोट बैंक पर बसपा प्रत्याशी ने ऐसा हमला किया की सपा प्रत्याशी के लिए मुसीबत भरा साबित हो सकता है। 

संभल आठ लोक सभा क्षेत्र के सिरसी कस्बा स्थित पोटा बराई गांव में खान साहब बिरादरी का एक आवश्यक सम्मेलन का आयोजन किया गया। अनेकों गांव से चलकर काफी लोग सामिल हुए जिसमें सर्व सम्मटी से सभी ने एक राय होकर बसपा प्रत्याशी सोलत अली को चुनाव लड़ाए जाने का निर्णय लिया है। 


आपको बता दें यहां ऐसे भी चेहरे देखने को मिले जो सपा प्रत्याशी ज़ियाउर्रेंहमान बर्क के बेहद नजदीकी माने जाते थे। सपा प्रत्याशी ज़ियाउर्रेंहमान बर्क के लिए यह एक बड़े खतरे की घंटी साबित होता हुआ नजर आ रहा है जब खान साहब बिरादरी के लोगों ने एकजुट होकर सम्मेलन में बसपा प्रत्याशी का ऐलान क्या है आगे क्या रणनीति होती है। 

यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन फिलहाल सपा प्रत्याशी के लिए यह खबर अच्छी नहीं है।इस बार का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प है सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत कि दावेदारी ठोक रहे हैं और वोटरों को लुभाने में कोई घोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रात दिन एक कर रहे है।

सदारत चौधरी अफसर अली व संचालन नेता फिरासत अली ने किया। इस मौक़े पर दूल्हा नंबरदार, वसीम खा पूर्व चेयरमेन, चौधरी अथर प्रधान, मोहम्मद फ़िरोज़ खा, डॉक्टर रऊफ, हाजी सदाकत, मोहम्मद नबी नंबरदार जिला पंचायत, मोहम्मद हनीफ प्रधान, अब्दुल रऊफ, डॉक्टर बिटटन खा आदि रहे।