Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: साहू समाज ने नए साल के उपलक्ष्य में आयोजित किया मिलन समारोह

- Photo by : ncr samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Admin , Date: 10/01/2025 12:24:43 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Admin ,
  • Date:
  • 10/01/2025 12:24:43 pm
Share:

विस्तार

अरविन्द कुमार दुबे / मध्य प्रदेश: साहू समाज ने नए साल के अवसर पर जमुनिया मुआरघाट रोड स्थित संगीत साहू के खेत पर एक भव्य न्यूईयर मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में गोटेगांव नगर के समस्त स्वजातीय बंधु, मातृशक्ति और युवा वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में समाज के परंपरागत व्यंजनों का आयोजन किया गया, जिसमें दाल बाटी, भरता, पुलाव, लड्डू, चूरमा, पापड़, सलाद जैसे विशेष महाप्रसाद बनाए गए। इस दौरान मां कर्मादेवी का विधिपूर्वक पूजन भी किया गया। सभी ने आपस में एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी और समाज की एकता और समृद्धि के लिए काम करने का संकल्प लिया। समारोह के दौरान साहू समाज के अध्यक्ष भगवान दास साहू ने समाज की एकता, संप्रभुता और उत्थान पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने समाज की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महिला मंडल कार्यकारिणी का गठन किया। इस कार्यकारिणी में  रूपवती साहू को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष,  पूजा साहू को उपाध्यक्ष और श्रीमती आशा साहू को सचिव चुना गया। पूर्व अध्यक्ष  अनसूया साहू ने नए पदाधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रूपवती साहू ने समारोह में कहा कि वह समाज की सेवा में पूरी निष्ठा, लगन और समर्पण से कार्य करेंगी। समारोह में समाज के कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें संजय साहू, संगीत साहू, भोला साहू, घनश्याम साहू, हरीश साहू, पवन साहू, पत्रकार आशीष साहू, दुलीचंद साहू, शुभम साहू, अमन साहू, गुलाब साहू, ओम प्रकाश साहू,  साधना शिवशंकर साहू,  अदिति आशीष साहू, लता साहू, नीतू साहू, सीता साहू, श्वेता साहू, शोभा नेता साहू सहित अन्य समाज बंधु शामिल थे। इस आयोजन ने साहू समाज की एकजुटता को और भी मजबूत किया और समाज के भविष्य के लिए नई उम्मीदें और संकल्प जागृत किए।

Related News

मध्य प्रदेश: शुजालपुर सिटी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता: मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद

गुजरात: वडनगर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा आर्कियोलॉजिकल एक्जीबिशनल म्यूजियम और उत्खनन परिसर का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गोपालकों को गायों की सुपुर्दगी, आर्थिक सहायता भी दी जाएगी

उत्तर प्रदेश: सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

मध्य प्रदेश: बैगा आदिवासी परिवारों को वन भूमि से बेदखल करने की तैयारी, न्याय की मांग

आन्ध्र प्रदेश: हम तेलंगाना में किए गए वादे पूरे कर रहे हैं, दिल्ली की जनता को एक मौका देना चाहिए रेवंत रेड्डी


Featured News