Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: शाजापुर जिले ने फॉर्मर रजिस्ट्री कार्य में हासिल किया प्रथम स्थान, 91.52% लक्ष्य की प्राप्ति

- Photo by : SOCIAL MEDIA

मध्य प्रदेश  Published by: Brij Kumar Rathour , Date: 13/03/2025 10:28:10 am Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Brij Kumar Rathour ,
  • Date:
  • 13/03/2025 10:28:10 am
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: राजस्व अभियान के अंतर्गत जिले के किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से किया जा रहा है और शाजापुर जिला ने इस कार्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: राजस्व अभियान के अंतर्गत जिले के किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से किया जा रहा है और शाजापुर जिला ने इस कार्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में अब तक निर्धारित लक्ष्य 157068 के मुकाबले 143755 किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री पूरी की जा चुकी है, जो कि लक्ष्य का 91.52% है। इस बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि विभिन्न तहसीलों में भी रजिस्ट्री कार्य में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। तहसील कालापीपल में 42008 के लक्ष्य के मुकाबले 35870 रजिस्ट्री पूरी की गई, जबकि पोलायकलां में 12574 के लक्ष्य के मुकाबले 11082 रजिस्ट्री पूरी की गई। इसके अलावा, गुलाना में 20836 के लक्ष्य में से 19083, मोहन बड़ोदिया में 23460 के लक्ष्य में से 21625, शाजापुर में 31546 के लक्ष्य में से 20083 रजिस्ट्री पूरी की गई है। सुश्री बाफना ने बताया कि शाजापुर तहसील में 100% रजिस्ट्री कार्य की सफलता के लिए प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता पाटकर की भी सराहना की। उन्होंने हल्का क्रमांक 49, मेहंदी में 100%, भाटखेड़ी में 96.5% और खोसला में 90% कार्य पूरा किया है। इसी तरह, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर के आवंटित हल्के में 91.21% गिरदावरी कार्य भी पूरा किया गया है। शाजापुर जिले की इस सफलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को व्यापक सराहना मिल रही है और यह अभियान जिले के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
 

Related News

महाराष्ट्रा: मुम्बई में कैमरा मैन और फोटोग्राफर के अंधेरे कारोबार का खुलासा, नशे, काला जादू और आपत्तिजनक गतिविधियों का आरोप

Prakash Raj On Pawan Kalyan: प्रकाश राज ने किया उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण पर हिंदी को लेकर हमला 

उत्तर प्रदेश: महोबा में किसान नेता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से सुरक्षा की गुहार

महाराष्ट्रा: मुम्बई में प्रोडक्शन हाउसों द्वारा फ्रॉड, मॉडल्स और एजेंसी के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ी

महाराष्ट्रा: मुम्बई में प्रोडक्शन हाउसों द्वारा फ्रॉड, मॉडल्स और एजेंसी के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ी

Delhi Update: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2025-26 बजट को लेकर किसानों से संवाद किया, उठाई समस्याएं


Featured News