-
☰
मध्य प्रदेश: थांदला में 14 मार्च को होगा छठा श्री श्याम फाग महोत्सव, 30 दिवसीय कीर्तन का समापन
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
मध्य प्रदेश: निःस्वार्थ श्याम सेवा परिवार द्वारा 14 मार्च 2025 को धुलेटी के अवसर पर छठे श्याम फाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
विस्तार
मध्य प्रदेश: निःस्वार्थ श्याम सेवा परिवार द्वारा 14 मार्च 2025 को धुलेटी के अवसर पर छठे श्याम फाग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बाबा श्याम का भव्य दरबार, अखंड ज्योत दर्शन, अलौकिक श्रृंगार, इत्र और पुष्प वर्षा का विशेष आयोजन होगा। साथ ही, सभी श्रद्धालुओं के लिए रंगों और पुष्पों के साथ होली खेलने का आनंद भी उपलब्ध होगा। यह आयोजन फाल्गुन माह के 30 दिवसीय कीर्तन श्रृंखला के समापन के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें परिवार द्वारा नगरवासियों के सहयोग से घर-घर कीर्तन किए गए हैं। निःस्वार्थ श्याम सेवा परिवार सभी नगरवासियों और श्रद्धालुओं से अनुरोध करता है कि वे इस पावन अवसर पर सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और आयोजन को सफल बनाएं।