Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: सागर विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ दो दिवसीय बिजनिस आइडिया बूट केम्प 

विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ दो दिवसीय बिजनिस आइडिया बूट केम

विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ दो दिवसीय बिजनिस आइडिया बूट केम्प - Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Mukesh Haryani, Date: 18/03/2023 06:24:35 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mukesh Haryani,
  • Date:
  • 18/03/2023 06:24:35 pm
Share:

संक्षेप

केम्प के प्रथम उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रो. संजय जैन ने की। इस प्रथम सत्र में सर्व प्रथम स्टार्ट अप सेल के प्रभारी प्रो. जी एल पुणताम्बेकर ने अतिथियों के स्वागत के साथ सेल की गतिविधियों से प्रतिभागियों को परिचित कराया और उन्हें स्वयं के व्यवसाय की स्थापना के लिए प्रेरित किया। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: सागर विश्वविद्यालय के स्टार्ट अप सेल द्वारा 17 और 18 मार्च को दो दिवसीय बूट केम्प मध्य प्रदेश स्टार्ट अप सेंटर और अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, प्रेस्टीज, इंदौर के सहयोग से आयोजित किया जिसमे विश्वविद्यालय और सागर शहर के अन्य शिक्षण संस्थाओं के उन छात्र –छात्राओं भागीदारी की जो भविष्य में अपना व्यवसाय करना चाहते हैं। इस दो दिवसीय आयोजन में कुल 162 प्रतिभागियों ने शिरकत  की और इस बूट केम्प में उपस्थित विशेषज्ञों से व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक चर्चा की। केम्प के प्रथम उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रो. संजय जैन ने की। इस प्रथम सत्र में सर्व प्रथम स्टार्ट अप सेल के प्रभारी प्रो. जी एल पुणताम्बेकर ने अतिथियों के स्वागत के साथ सेल की गतिविधियों से प्रतिभागियों को परिचित कराया और उन्हें स्वयं के व्यवसाय की स्थापना के लिए प्रेरित किया। 

प्रो. संजय जैन ने अपने उद्बोधन में छात्रों को जॉब सीकर के स्थान पर जॉब प्रोवाईडर बनने का आव्हान किया। प्रेस्टीज, इंदौर से पधारे रवि पटेल ने इस डॉ दिवसीय बूट केम्प की रूप रेखा प्रस्तुत की और एक वीडियो के माध्यम से सरकार के इस फ्लेगशिप कार्यक्रम का महत्व समझाया। इस सत्र में सागर स्मार्ट सिटी के स्पार्क इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रोजेक्ट मेनेजर कन्हिया रैकवार ने अपने प्रस्तुतीकरण में स्टार्टअप यात्रा के विभिन्न पड़ावों के सम्बन्ध में  प्रतिभागियों को उपयोगी जानकारी बड़े ही प्रभावी अंदाज़ में दी। 
 
प्रथम दिन के दूसरे सत्र में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र प्रदीप पाण्डेय ने व्यवसाय को अपना केरियर बनाते समय बरतने वाली सावधानियों को कहानियों के माध्यम से समझाया। ए. आई. सी. प्रेस्टीज के इन्क्यूबेशन मेनेजर गौरव परुलेकर ने प्रतिभागियों के 8 ग्रुप बनाकर उन्हें स्टार्ट अप के बिजनिस आइडिया विकसित करने  के टिप्स दिए और उनके द्वारा बनाए गए बिजनिस आइडिया को सुन कर उन्हें आगामी प्रजेंटेशन के लिए आवश्यक सुझाव दिए। 
इस बूटकेम्प के दूसरे दिन प्रथम सत्र में गौरव परूलेकर ने स्टार्ट अप यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय व्यवस्था के के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डाला। 

इसी सत्र में सभी 8 टीमों ने बारी-बारी से अपने बिजनिस आइडिया का प्रस्तुतीकरण  किया जिसपर उपस्थित विशेषज्ञों ने अपने-अपने सुझाव दिए जिससे वे अपने आइडिया को एक सफल बिजनिस में परिवर्तित कर सकें। बूटकेम्प के इस दूसरे दिन शहर के उन युवाओं को भी आमंत्रित  किया गया जिन्होंने अपने स्वयं के व्यवसाय आरम्भ किये। इनमे मोहित चंदेल (वेस्ट मेनेजमेंट), अरविन्द विस्वकर्मा (पंडित बुलाओ), श्रीकांत द्विवेदी (रूम नियर मी), ऋतिक पाठक (भारत फार्म), सोनिक नामदेव ( एजुकेशन अकादमी) और निलय शर्मा (सेव अर्थ) ने अपने अनुभव बताते हुए प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया। 

इनसे संवाद के माध्यम से प्रतिभागियों ने उनकी यात्रा के अच्छे-बुरे अनुभवों को समझा| इस दो दिवसीय बूट केम्प के समापन सत्र में प्रतिभागियों और विषय विशेषज्ञों के साथ प्रेस्टीज से पधारे रवि पटेल और गौरव परुलेकर ने भी अपने अनुभव साझा किये और प्रस्तुत बिजनिस आइडिया को अपने इन्क्यूबेशन सेंटर में आगामी प्रक्रिया के लिए प्रतिभागियों से जुड़ने का आग्रह किया। सभी प्रतिभागियों  को जिन्होंने अपने बिजनिस आइडिया प्रस्तुत किये हैं उन्हें प्रेस्टीज इन्क्यूबेशन सेंटर और विश्वविद्यालय के स्टार्ट अप सेल द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे। इस दो दिवसीय बूट केम्प के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में डॉ. शालिनी चोइथ्रनी, छात्रों की प्लेसमेंट कमेटी और बूट केम्प के लिए बनाई गई वाणिज्य विभाग के शोध छात्रों की समिति की सक्रीय भागीदारी रही।