-
☰
महाराष्ट्र: गडचिरोली के 4 युवक का पुलिस में हुआ चयन
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली तहसील चामोर्शी मार्कंडा (कंसोबा) गाव के 4 युवा का जिला पुलिस में चयन हुआ। जिला के दुर्गम परिक्षेत्र में 50-60 मिट्टी घर का छोटासा गांव, ज्यादातर लोगों अनपढ होने के वजह से मेहनत मजदूरी के सिवाय कोई उपाय नहीं। दिन की शुरूआत शाम की रसोई में निकल जाती है।
विस्तार
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली तहसील चामोर्शी मार्कंडा (कंसोबा) गाव के 4 युवा का जिला पुलिस में चयन हुआ। जिला के दुर्गम परिक्षेत्र में 50-60 मिट्टी घर का छोटासा गांव, ज्यादातर लोगों अनपढ होने के वजह से मेहनत मजदूरी के सिवाय कोई उपाय नहीं। दिन की शुरूआत शाम की रसोई में निकल जाती है। महिला वर्ग को 300/- और आदमी को 500/- रोजाना कभी कभी तो घर खाली हात आना पडता है। इतने मुश्किल हालात में लगातार 3 साल की कडी महेनत रंग लाई। फिजीकल में तो अछे मार्कं से पास हो गये। पेपर में पास होने के बडी चुनौती थी। किसी भी प्रकार कोई सुविधा नहीं। विषय की गंभीरता ध्यांन में रखते हुए। गांव के सुजाण नागरिक "पवन मस्के" प्रशासकीय सेवा में रहते गाव के लिये काम आ सके हर मुंमकिम मदद की। लायबरी का प्रबंध करके युवा को सफ़लता की राह दिखाई। सभी घर परिवार के लोग इस सफ़लता से खुश है। महेश पांडुरंग शेंडे, पवन सोयाम, रवी बुगावार, आकाश वाघाडे, राकेश तोरे, बाळू आत्राम, निलेश नैताम, बब्लू मडावी, अक्षय मडावी, परिमल आत्राम, संजय टेकाम, निरंजन डोके, रमेश गोल्लेटीवार, पियुष तोरे, हिरामन डोके, मोतीराम मडावी, दिवाकर तोरे, सुधाकर वेलादी, दसरथ हुल्के, बंडू गावडे, रामू आलाम, विठ्ठल वेलादी, शिवराम पेंदाम आदी ने अभीवादन किया।
West bangal: निर्भया हत्या काण्ड जैसी घटना आयी सामने,आरोपी चढ़ा पुलिस के हथ्थे
Delhi: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नरेला बस डिपो का उद्घाटन कर किया भगवान् जगन्नाथ को समर्पित
Mohan Yadav: मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल 19 गाड़ियों में भरा डीजल की जगह पानी,पम्प सील
Rudraprayag Accident: रुद्रप्रयाग में श्रद्धालुओं से भरी बस अलखनंदा में समाई, एक महिला की मौत
उत्तर प्रदेश: जंगीपुर के यादव मोड़ पर सड़क हुई गड्ढे में तब्दील,पैदल चलना हुआ मुश्किल