Contact for Advertisement 9650503773


स्व. किस्तुरी देवी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर डाबला रोड़ में स्थित मित्तल स्माईल केयर पर आंखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन - Photo by : NCR Samachar

राजस्थान   Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 27/01/2023 04:17:59 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 27/01/2023 04:17:59 pm
Share:

संक्षेप

किस्तुरी देवी मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट, अशोका कोचिंग, लॉयन्स क्लब कोटपूतली व मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ के संयुक्त तत्वाधान में स्व.किस्तुरी देवी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर डाबला रोड़ स्थित मित्तल स्माईल केयर पर आंखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर व स्वैच्छित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजक डा अरविन्द मित्तल एवं शशि मित्तल भाजपा युवा नेता ने बताया की शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र यादव बहरोड़ ने 650 मरीजो का नेत्र जाँच कर  98 मरिजो का ऑपरेशन के चयन किया।

विस्तार

राजस्थान: किस्तुरी देवी मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट, अशोका कोचिंग, लॉयन्स क्लब कोटपूतली व मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ के संयुक्त तत्वाधान में स्व.किस्तुरी देवी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर डाबला रोड़ स्थित मित्तल स्माईल केयर पर आंखों का विशाल नि:शुल्क चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर व स्वैच्छित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजक डा अरविन्द मित्तल एवं शशि मित्तल भाजपा युवा नेता ने बताया की शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेन्द्र यादव बहरोड़ ने 650 मरीजो का नेत्र जाँच कर  98 मरिजो का ऑपरेशन के चयन किया। ऑपरेशन के चयन मरीजो को 30 जनवरी व 2 फ़रवरी को ऑपरेशन बहरोड़ हॉस्पिटल में किया जाएगा। मरिज़ो को मित्तल स्माइल केयर से सुबह 8 बजे बस द्वारा बहरोड़ ले जाया जाएगा। साँय में ऑपरेशन के बाद यहाँ वापस की सुविधा निःशुल्क रहेगी। विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 57 रक्तदाताओं ने रक्त दिया।


झंडा रोहन करके दादीजी को श्रद्धांजलि देकर शिविर का शुभारंभ किया। मौक़े पर पूर्व पार्षद बजरंग प्रसाद मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, धुड़सिंह शेखावत, पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी, राजकुमार गर्ग, प्रदीप बंसल, हीरालाल रावत, डेलीगेट धर्मपाल गुर्जर, विक्रम कसाना, दिलीप मित्तल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष अशोक गोयल, कमल गर्ग, घनश्याम एथोनिया, कवि सिद्धार्थ कुमार,गोपाल अग्रवाल,ज्योतिप्रकाश मोदी,गोविंद शाह,शशि मित्तल, बालकिशन सैनी, सतीश सैनी, जितेंद्र सिंह शेखावत, राजेश,योगेश, भूपेन्द्र यादव, डॉ.दीपक मित्तल, डॉ.अशोक गुप्ता, डॉ.महेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, बिरजू यादव, कपिल शर्मा, समाजसेवी रतन लाल शर्मा, विजय यादव आदि गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।