-
☰
राजस्थान: विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन तक 1.95 लाख इनुमेरेशन फॉर्म वितरित, 75.13% मैपिंग पूरी
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम—2026 के इनुमेरेशन फेज के तीसरे दिन तक वितरित किए 1,95,364 इनुमेरेशन फॉर्म
जिला निर्वाचन
विस्तार
राजस्थान: जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम—2026 के इनुमेरेशन फेज के तीसरे दिन तक वितरित किए 1,95,364 इनुमेरेशन फॉर्म
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि आज तीसरे दिन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर— 2026 को लेकर बीएलओ मतदाताओं के घर पहुंचे और इनुमेरेशन फॉर्म भरवाकर प्राप्त किए। तीसरे दिन तक वितरित हुए 1,95,364 इनुमेरेशन फॉर्म का वितरण, अब तक 75.13 प्रतिशत मैपिंग
डीईओ पुरोहित ने बताया कि जिलेभर में निरन्तर बीएलओ मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और इनुमेरेशन फॉर्म देकर आवश्यक जानकारी भरवा रहें हैं उन्होंने बताया कि मतदाता बीएलओ से हस्ताक्षरित एक फॉर्म रसीद के तौर पर रखता है। गौरतलब है कि जिले में तीसरे दिन गुरुवार रात 08 बजे तक 1,95,364 इनुमेरेशन फॉर्म का वितरण किया गया। जिले के नागौर विधानसभा क्षेत्र में 31334 , डेगाना में 49575 , खींवसर
में 43172, जायल में 37749 , एवं मेड़ता में 33534 इनुमेरेशन फॉर्म का वितरण किया गया। इसी क्रम में गुरुवार सांय 08 बजे तक जिले में वर्तमान मतदाता सूची मैपिंग में 75.13 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है।