Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: बाड़मेर में एक कोचिंग सेंटर चला रहे युवक की बेरहमी से की हत्या 

- Photo by : Social Media

राजस्थान  Published by: Pardeep Kumar , Date: 04/09/2024 05:26:00 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Pardeep Kumar ,
  • Date:
  • 04/09/2024 05:26:00 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: मगला राम पिछले दो साल से बाड़मेर में कोचिंग सेंटर चलता था उसी दौरान दिनांक 6, अगस्त रात करीब 10 या 11 बजे दो तीन अज्ञात व्यक्ति मंगला राम मेघवाल को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह मामला पूरा पहले से साजिश किया हुआ था पिटने के बाद मंगला राम मेघवाल को बाड़मेर की जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 

विस्तार

राजस्थान: मगला राम पिछले दो साल से बाड़मेर में कोचिंग सेंटर चलता था उसी दौरान दिनांक 6, अगस्त रात करीब 10 या 11 बजे दो तीन अज्ञात व्यक्ति मंगला राम मेघवाल को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह मामला पूरा पहले से साजिश किया हुआ था पिटने के बाद मंगला राम मेघवाल को बाड़मेर की जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 

अस्पताल इस कारण पहुंचाया गया कि मंगलाराम कहीं ना कहीं खत्म ना हो जाए अज्ञात व्यक्तियों ने खुद के बचाव के लिए यह काम किया। बाद के अज्ञात व्यक्ति ने मिठाडा़ऊ के जितेंद्र कुमार खम्भू को फोन लगाकर क्हा कि मंगलाराम मेघवाल का एक्सीडेंट हो गया है। गंभीर रूप से घायल है बाड़मेर जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है परिवार के सदस्य जल्दी से जल्दी यहां पहुंचे। दूसरे दिन मंगलाराम को जोधपुर मथुरा दास हॉस्पिटल में रेफर किया मंगला राम का 20 दिन जोधपुर में ईलाज चलने के बाद मंगलाराम मेघवाल की मौत हो जाती है। 

अब मंगलाराम के परिवार वालों का दावा है कि, मंगलाराम का एक्सीडेंट नई हुआ इसको पीट-पीट कर हत्या की गई है। बाड़मेर के पुलिस प्रशासन से आगरे रहेगा कि, मंगला राम मेघवाल के हत्यारों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। परिवार वाले माग 2 दिन के अन्दर अन्दर मंगलाराम मेघवाल के हथियारों को गिरफ्तार करें अब तक डेड बॉडी पड़ी है। जोधपुर अस्पताल के मोर्चरी में सूत्रों को द्वारा बताया जा रहा है हरिपाल निवासी मिठडा़ऊ एक ओर व्यक्ति साथ में थे पूलिश प्रशासन हरीपाल के पूछताछ करें खटना की हकीकत सामने आए।