Contact for Advertisement 9650503773


उतर प्रदेश: जनपद मीरजापुर थाना ड्रमडगज क्षेत्र में एक हफ्ते के अंदर हुआ दो मर्डर  

- Photo by :

  Published by: Suraj Maurya , Date: 27/04/2024 01:38:02 pm Share:
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 27/04/2024 01:38:02 pm
Share:

संक्षेप

उतर प्रदेश: जनपद मीरजापुर हलिया थाना ड्रमडगज क्षेत्र के  नौगवा गांव में आई बारात में हुआ वर वधु दोनों पक्षों मे वाद विवाद हो गया था। उक्त विवाद के बाद से वधू पक्ष का एक युवक अजय कहार पुत्र प्रहलोदी कहार निवासी नौगवा गुरुवान थाना ड्रमडगज मिर्जापुर उम्र करीब 21 वर्ष गायब हो गया था। 

विस्तार

उतर प्रदेश: जनपद मीरजापुर हलिया थाना ड्रमडगज क्षेत्र के  नौगवा गांव में आई बारात में हुआ वर वधु दोनों पक्षों मे वाद विवाद हो गया था। उक्त विवाद के बाद से वधू पक्ष का एक युवक अजय कहार पुत्र प्रहलोदी कहार निवासी नौगवा गुरुवान थाना ड्रमडगज मिर्जापुर उम्र करीब 21 वर्ष गायब हो गया था। 

परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया था लेकिन पुलिस ने टालमटोल कर दिया जिससे आज परिजनों को इतना बड़ा घटना झेलना पड़ रहा है परिजन 2 दिन से युवक की तलाश कर रहे थे लेकिन परिजन का कहीं पता नहीं लगा शुक्रवार को नौगवा खलिहान में अजय कहार का शव भूसा में मिला शव की सूचना मिलते ही परिजन रोते विलखते शव के पास पहुंचे  ग्रामीणों ने बताया कि जिस दिन बाद विवाद हुआ था। 

अगर उसी दिन प्रशासन चाह लेता तो आज इतना बड़ा घटना का शिकार नहीं होना पड़ता लेकिन कहीं ना कहीं प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ जबकि बारात के दिन ही इतना ज्यादा विवाद हुआ था लेकिन प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया और ना तो पीड़ित का सुनवाई हुआ जबकि पीढ़ीत ने बारात पक्ष को पहले से ही कह रहा था कि वही लोग हमारे बेटे को गायब किए हैं। 

परिजनों ने रोते विलखते शव को रखकर  उच्च अधिकारी का इंतजार करते रहे जब मौके पर उच्च अधिकारी पहुंचे तब परिजनों ने शव को दिया घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनंदन सिह  ने बताया कि ग्राम नौगवा खलिहान में अजय उपरोक्त का शव होने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनंदन सहित फील्ड यूनिट डाक स्काड व थाना ड्रमडगज पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। 

थाना ड्रमडगज पुलिस द्वारा घटना से संबंधित आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है तथा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसान अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है मौके पर कानून व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं है।