-
☰
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, 9 शिक्षा अधिकारियों के तबादले
- Photo by : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश: माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत 9 शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस बदलाव के तहत चार जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण अधिकारी (डीआईओएस) को बदला गया है। इसके अलावा, प्रयागराज में सकनद शुक्ल को अपर सचिव शोध माध्यमिक शिक्षा परिषद का पद सौंपा गया है। निवृत्त होने वाले डीआईओएस। महोबा के डीआईओएस रहे गिरधारी लाल कोली, मऊ के डीआईओएस रहे रमेश कुमार सिंह। बरेली के डीआईओएस रहे देवकी सिंह, संभल के डीआईओएस रहे वेदराम को बेसिक शिक्षा विभाग में निर्वतन किया गया है। यह तबादला राज्य शिक्षा प्रणाली को और अधिक कुशल बनाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदमताबेदारी में किए गए बदलावों में बरेली, मऊ, संभल और महोबा जिलों के डीआईओएस की नियुक्ति की गई है।