Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: मुख्य सचिव ने किया रिहंद डैम का दौरा, 640 मेगावाट का पंप स्टोरेज पावर प्लांट स्थापित होगा

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Kumar (UP) , Date: 04/02/2025 05:27:17 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Kumar (UP) ,
  • Date:
  • 04/02/2025 05:27:17 pm
Share:

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने रिहंद जलाशय का दौरा किया और वहां जल संग्रहण क्षमता और विद्युत उत्पादन की संभावनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रिहंद डैम पर 640 मेगावाट क्षमता का पंप स्टोरेज पावर प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने रिहंद डैम की सुरक्षा, रख-रखाव और जल विद्युत उत्पादन की स्थिति की जांच की और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। सोनभद्र जिले में आयोजित इस दौरे के दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्य अभियंता जल विद्युत, इं. शैलेश कुमार से वार्ता की, जहां उन्हें डैम के उत्पादन क्षमता और उसकी जल संग्रहण की जानकारी प्राप्त हुई। मुख्य अभियंता ने बताया कि रिहंद बांध का लोकार्पण 7 जनवरी 1963 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा किया गया था, और उस समय परियोजना की लागत 51.52 करोड़ रुपये थी। इस परियोजना के तहत स्थापित जल विद्युत गृह की क्षमता 300 मेगावाट है, जबकि बांध की जल संग्रहण क्षमता 9220 एमसीएम है। मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि रिहंद डैम पर 640 मेगावाट पंप स्टोरेज पावर प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसके लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की जिम्मेदारी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को दी गई है, और डीपीआर प्राप्त होते ही कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान जिला अधिकारी बद्रीनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related News

उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मीरजापुर में की महत्वपूर्ण निरीक्षण यात्रा

मध्य प्रदेश: पंचाल समाज ने धूमधाम से मनाई भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती

राजस्थान: जयपुर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा की जलापूर्ति संबंधी अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक

उत्तर प्रदेश: मीरजापुर में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अंतर्गत सीएचओ एवं एएनएम के साथ बैठक

मध्य प्रदेश: दतिया मीडिया प्रभारी एडी सिंह धाकड़ को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित

उत्तर प्रदेश: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में निर्माण कार्य, पूर्वांचल विकास निधि और त्वरित आर्थिक विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक


Featured News