-
☰
उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जनपद में लगा श्री खाटू श्याम का दिव्य दरबार
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जनपद के विकास खंड राठ के चोपरेश्वर धाम में खाटूश्याम बाबा का दिव्य दरबार लगाया गया है। जिसमे कस्वा के लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग अपनी अपनी मनोकामना हेतू दरबार में पहुंची अर्जी लगा रहे है। आपको बता दे कि जनपद के राठ कस्बा स्थित चोपरेश्वर मंदिर में एक खाटू श्याम बाबा का दिव्य दरबार सजाया गया है। देश राजस्थान प्रदेश के जनपद झुनझुन स्थित श्याम दरबार भेसावत कला से आए बाबा मनीष शर्मा के द्वारा यह दरबार लगाया गया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: हमीरपुर जनपद के विकास खंड राठ के चोपरेश्वर धाम में खाटूश्याम बाबा का दिव्य दरबार लगाया गया है। जिसमे कस्वा के लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग अपनी अपनी मनोकामना हेतू दरबार में पहुंची अर्जी लगा रहे है। आपको बता दे कि जनपद के राठ कस्बा स्थित चोपरेश्वर मंदिर में एक खाटू श्याम बाबा का दिव्य दरबार सजाया गया है। देश राजस्थान प्रदेश के जनपद झुनझुन स्थित श्याम दरबार भेसावत कला से आए बाबा मनीष शर्मा के द्वारा यह दरबार लगाया गया है। इन बाबा दावा है कि यह कैंसर जैसी घातक बीमारी सहित टीवी, गुप्त रोग, बाझपन,जैसी सभी बीमारियों व भूतप्रेत की बांधा को भी 28 दिनों में दूर करते है।हालाकि कोई भी प्रिंट मीडिया (अखबार )इस बात की पुष्टि नहीं करता।हालाकि इस दरबार में लोगो की अच्छी खासी भीड़ लगी रहती है।बाबा का यह भी दावा ही की बाला जी महाराज की कृपा से अर्जी लगाने पर सभी बीमारियों ठीक हो जाती है।जिसका इलाज दरबार में निशुल्क किया जाता है। लोगो का मानना है कि बाबा बहुत ही चमत्कारी है और बाला जी महाराज की कृपा से सब कार्य सिद्ध होगे।हालाकि इस दरबार में लोगो की अच्छी खासी भीड़ उमड़ कर दरबार में अपनी अर्जी लगा रहे है।
मध्य प्रदेश : लव कुश मित्र मण्डल द्वारा विशाल भगवान गणेश माताजी चौराहे पर स्तापित की गई
हरियाणा: नांगल सोडा धाम पर माता के दर्शनों के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का लगा मेला
उत्तर प्रदेश: जिला जौनपुर में ग्रामीणों को नदी के समीप दिखी बजरंगबली की अनोखी मूर्ति
हरिद्वार: अपने अंतिम चरण में कावड़ यात्रा, 2 अगस्त को जलाभिषेक
उत्तर प्रदेश: 101 लीटर जल लेकर हरिद्वार से चला सहारनपुर का शिव भक्त
राजस्थान: श्री शनि महाराज आली के श्रद्धा पात्रों से 19 लाख 76 हजार 402 रूपये की निकली भेंट राशि