-
☰
उत्तर प्रदेश: फतेहपुर खागा विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग लाखो का हुआ नुकसान
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: फतेहपुर खागा नगर पंचायत के अन्तर्गत सुजरही मे 12.फ़रवरी 2024 को लगभग 9:30 बजे सुबह जयसिंह पुत्र जगरूप सिंह यादव के घर मे विद्युत शार्ट शर्किट से लगी आग घर मे रखें गैस सिलेंडर में आग लगने से अग्निकांड हो गया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: फतेहपुर खागा नगर पंचायत के अन्तर्गत सुजरही मे 12.फ़रवरी 2024 को लगभग 9:30 बजे सुबह जयसिंह पुत्र जगरूप सिंह यादव के घर मे विद्युत शार्ट शर्किट से लगी आग घर मे रखें गैस सिलेंडर में आग लगने से अग्निकांड हो गया है।
जिसमें किसी भी प्रकार के जन व पशु का नुकसान नही हुआ अग्नि काण्ड में फ्रिज कूलर 40 किलो अरहर गेहूं दो बोरी 8 लीटर सरसों का तेल 60000 रुपए नगद रिफाइंड कैन 10ली के दो दो गद्दा दो कम्बल 3गद्दा आदि समान जलकर राख हो गया जिसमे नुकसान का आकलन डेढ से ढाई लाख का आका जा रहा जिसमे काफी मसक्त के बाद आग पर काबू नही मिल पाई जब खागा फायर ब्रिगेड को सूचना देने पर फायर ब्रिगेड पहुचक आग पर काबू पाया गया
मध्य प्रदेश: छोटे भाई ने पुरानी रंजिश के चलते बड़े भाई पर बंदूक से मारी गोली
दिल्ली: पहले प्यार का नाटक फिर किया मौत का खुलासा
उत्तर प्रदेश: खनन अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ओडिशा: गहने की लूट के बाद चाकू दिखा कर किया बलात्कार
गुजरात: भारतीय निर्मित विदेशी शराब की मात्रा को नष्ट कर दिया गया
उत्तर प्रदेश : एक लाख के मोबाइल के लिए डिलीवरी ब्वॉय का कत्ल