-
☰
उत्तर प्रदेश: बसंत पंचमी के साथ ब्रज में रंगों का त्योहार, बांकेबिहारी ने भक्तों संग खेली होली
- Photo by : SOCIAL MEDIA
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मथुरा के वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर भक्तों और भगवान के बीच सतरंगी गुलाल से होली खेली गई। इस मौके पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और ठाकुर बांकेबिहारी के साथ होली की धूम मच गई। ठाकुर राधाबल्लभ मंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों में भी सेवायत गोस्वामियों ने भक्तों पर गुलाल बरसाया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। बसंत पंचमी के अवसर पर ठाकुर बांकेबिहारी के मंदिर में जब प्रभु के दर्शन के पट खुले, तो भक्तों ने संजीवनी शक्ति से भरपूर गुलाल अर्पित किया। पहले ठाकुरजी को संतरंग गुलाल अर्पित किया गया, जिसके बाद सेवायत गोस्वामियों ने प्रभु के प्रसाद के रूप में भक्तों पर गुलाल बरसाया। इस रंग-बिरंगे उत्सव में भक्त पूरी तरह से रंगों में डूबे हुए थे, और उनकी भक्ति में नाचते-गाते हुए होली का आनंद लिया। मंदिर की हर गूंज में 'जय ठाकुर बांकेबिहारी' की ध्वनि गूंज रही थी। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत अशोक गोस्वामी ने बताया कि वसंत पंचमी से ही मंदिर में गुलाल के साथ होली का पर्व शुरू हो गया है। रंग भरनी एकादशी तक सुबह और शाम की आरती के बाद ठाकुरजी भक्तों के साथ गुलाल की होली खेलेंगे। इसके बाद टेसू के फूलों से होली और फूलों से होली 5 दिन धूल्हैड़ी तक खेले जाने की योजना है। इसके साथ ही ठाकुर राधावल्लभ मंदिर और प्राचीन सप्तदेवालयों में भी वसंत पंचमी के अवसर पर गुलाल अर्पित किया गया और भक्तों पर प्रसादी गुलाल बरसाया गया। इस समय ब्रज में होली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, और भक्त इस रंगीन पर्व का आनंद लेने के लिए उत्साहित हैं।
मध्य प्रदेश: दतिया मीडिया प्रभारी एडी सिंह धाकड़ को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित
उत्तर प्रदेश: दबंगों ने मां और बेटे को जमकर पीटा पुलिस को दी शिकायत पर्चा
उत्तर प्रदेश: विनोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में बरेली में जनसेवा दल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
राजस्थान: फुलियां कलां तहसील के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा