-
☰
उत्तर प्रदेश: सेक्टर-108 के नाले में मिली सिर और हाथ कटी महिला की लाश
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: नोएडा के पॉश सेक्टर-108 क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने नाले में एक महिला का शव देखा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नोएडा के पॉश सेक्टर-108 क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने नाले में एक महिला का शव देखा। पुलिस को सूचना मिलते ही सेक्टर-39 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, महिला का सिर और दोनों हथेलियां काटी गई हैं। प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस का मानना है कि शव को पहचान छिपाने के इरादे से विकृत किया गया है और फिर नाले में फेंका गया।घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि मृतका की पहचान और हत्या की साजिश का सुराग मिल सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है ताकि महिला की पहचान जल्द हो सके। वहीं, इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है।