Contact for Advertisement 9650503773


15 गौवंश को अवैध रूप से एक जगह कैद करके रखा गया, गंदगी की वजह से गौवंश को हुई काफी दिक्कत
 

गौवंश को हुई दिक्कत - Photo by : Ncr Samachar

मध्य प्रदेश   Published by: admin , Date: 24/09/2022 04:14:42 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 24/09/2022 04:14:42 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश शहडोल के सेमरा गांव में जो लालपुर हवाई अड्डा के पास है वहां किसी अंजान व्यक्ति द्वारा लगभग 15 गौवंश को अवैध रूप से एक जगह कैद करके रखा गया था यहां पर न तो उनके खाने पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी

विस्तार

अमृत ​​राज मृत्युंजय साहू / एनसीआर समाचार 

मध्य प्रदेश शहडोल के सेमरा गांव में जो लालपुर हवाई अड्डा के पास है वहां किसी अंजान व्यक्ति द्वारा लगभग 15 गौवंश को अवैध रूप से एक जगह कैद करके रखा गया था यहां पर न तो उनके खाने पीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी और न ही वो सही से बैठ पा रहे जिस जगह पर उनको रखा गया था वहां पर बहुत किचड़ था जिससे गौवंश को काफी दिक्कत हुई थी। इस बात कि जानकारी जैसे ही अटल कामधेनु गौसेवा संस्थान धनपुरी जिला शहडोल को पता चला तुरंत वहां पहुंचकर  सरपंच को बुलाया गया व सभी गौवंश को आजाद कराया गया अटल कामधेनु गौसेवा संस्थान धनपुरी के अध्यक्ष राम दूबे का कहना है कि हमारे द्वारा लगभग 500 से अधिक गौवंश को एक नई जिंदगी दी गई है और आगे भी हमारी टीम इसी तरह सेवा करती रहेगी व ऐसे व्यक्ति जो गाय माता के साथ ऐसा करते है। उनके उपर ठोस कार्यवाही करवायेंगे व सभी गौरक्षक गोलू दुबे, पुष्पेन्द्र महोबिया, आकाश महोबिया, अंकुर साहू, मनीष पुष्पराज, हरिकेश अभय, प्रदीप विकास उपस्थित रहे।