Contact for Advertisement 9650503773


बेरोजगार पुरुषों को 4000 एवं महिला ट्रांसजेंडर और विकलांगों को 4500 रूपये मासिक बेरोजगार भत्ता प्रदान किया
 

मासिक बेरोजगार भत्ता - Photo by : Ncr Samachar

राजस्थान  Published by: Joga Ram , Date: 28/09/2022 05:33:59 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Joga Ram ,
  • Date:
  • 28/09/2022 05:33:59 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान में आज ग्राम पंचायत बिठूडा अंतर्गत जनसंवाद करते हुए राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने बताया कि असाधारण मेहनत और संवेदनशील शख्सियत वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवा देश का कर्णधार है किसी भी देश उत्थान और पतन युवाओं के कन्धों पर निर्भर करता है

विस्तार

राजस्थान में आज ग्राम पंचायत बिठूडा अंतर्गत जनसंवाद करते हुए राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने बताया कि असाधारण मेहनत और संवेदनशील शख्सियत वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवा देश का कर्णधार है किसी भी देश उत्थान और पतन युवाओं के कन्धों पर निर्भर करता है युवाओं को संबल प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री युवा संबल योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी शिक्षित बेरोजगार नागरिकों को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना है, जिससे की उन्हें अपने खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर होने की आवश्यकता न पड़े।

वहीं राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार पुरुषों को 4000 एवं महिला ट्रांसजेंडर और विकलांगों को 4500 रूपये मासिक बेरोजगार भत्ता प्रदान किया जाता है। कानाराम सिंघल ने बताया कि बेरोजगार भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदक स्नातक होना चाहिये एवं उनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए। प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से 30 जून तक इस योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र रोजगार पोर्टल स्वीकार किए जाते है।

विभागों के माध्यम से इंटर्नशिप प्रदान की जाती है वह आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, वार्षिक आय प्रमाण पत्र, 10 वीं अंकतालिका, ग्रेजुएशन की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है। जानकारी के बाद 6 बालिकाओं के मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के आवेदन हेतु प्रेरित किया। इस दौरान नीतू परिहार, कविता राठौड़, कल्पना राठौड़, पूजा राठौड़, शारदा सोलंकी, सोनू सोलंकी, कृष्णा सोलंकी, कविता सोलंकी उपस्थित रहे।