Contact for Advertisement 9650503773


चंडीगढ़ रोड़ पानीपत में हुआ एक बड़ा सड़क हादसा,  एक लड़की की मौत दूसरी का हाथ हुआ धर से अलग 

chandigarh Road, Panipat, bike rider on the flyover, Siwah V

पानीपत में हुआ एक बड़ा सड़क हादसा - Photo by : Ncr Samachar

हरियाणा  Published by: Khusi Ram , Date: 31/05/2022 11:42:47 am Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Khusi Ram ,
  • Date:
  • 31/05/2022 11:42:47 am
Share:

संक्षेप

ईंटों से भरी हुई थी उसने जोरदार टक्कर मार दी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार व गफलतबाजी से ट्रैक्टर चला रहा था जिसकी लापरवाही से जानवी पुत्री विनोद उम्र 3-4 साल की ट्राली के टायर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और वंशिका पुत्री विकास का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। 

विस्तार

हरियाणा पानीपत के सिवाह गांव पार्क हॉस्पिटल के पास फ्लाई ओवर पे एक बाइक सवार विकास गांव बलाना (पानीपत) अपनी घर वाली जिसका नाम विजो उम्र लगभग 22-23 साल व दो बच्चियों के साथ जिनके नाम जानवी पुत्री विनोद उम्र लगभग 3-4 साल वंशिका पुत्री विकास उम्र लगभग 4-5 के साथ सोमवती अमावस्या के अवसर पर यमुना में स्नान करने के लिए घर से निकले थे, यह घटना  30 मई लगभग सुबह 9 बजे की घटना है जहां पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली जो कि ईंटों से भरी हुई थी उसने जोरदार टक्कर मार दी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार व गफलतबाजी से ट्रैक्टर चला रहा था जिसकी लापरवाही से जानवी पुत्री विनोद उम्र 3-4 साल की ट्राली के टायर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और वंशिका पुत्री विकास का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। 

व विजो पत्नी विकास का भी दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया जो कि दोनों मां और बेटी पानीपत के मॉडल टाउन एरिया के सोनी हॉस्पिटल में उपचाराधीन हैं थाना सेक्टर 29 पुलिस ने कारवाही करते हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है जैसा कि हेड कांस्टेबल (IO) सुशील कुमार ने जानकारी दी समाचार लिखे जाने तक मृतका जानवी पुत्री विनोद को सिविल अस्पताल पानीपत में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। गौर करने लायक बात है की जितने भी ईंट भट्ठे है सभी ने ईंटों की सप्लाई के लिए ट्रैक्टर रखे हुए है जोकि सरे आम गलत तरीके से ओवर स्पीड व ट्रॉली को लहराते हुए रोड पर कभी भी देखे जा सकते है। 

उसके बाद तुडा (भूषी) वाले ट्रैक्टर ट्राली भी इसी तरह दुर्घटना को बुलावा देते है जोकि सरकार को तो चूना लगाते ही है और ना ही इनको कोई प्रशासन अधिकारी पुलिस व (ट्रैफिक पुलिस) रोकने की कोशिश करती है और ना ही इनके ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होता और ना ही इनके कोई कागज़ात चेक करता और ना ही इन पर ओवर लोडिंग कार्यवाही होती। है। खट्टर सरकार भी सोई पड़ी है एक तरफ तो पशुचारा स्टेट से बाहर ले जाने पर रोक लगा रखी है उपर से धड़ल्ले से स्टेट के बाहर पशूचारा ट्रैक्टर ट्रालियों में लोड हो कर सरे आम पुलिस नाका (पुलिस थाना) के आगे से निकल जाते है। वहीं खट्टर सरकार ने पुलिस डिपार्टमेंट को इस बारे में अवगत नही कराया है अगर कराया है तो सरा पुलिस डिपार्टमेंट की गलती है जोकि आए दिन ट्रैक्टर ट्राली ईंट भट्ठे वाली और (पशु चारा वाली) गाड़िया किसी न किसी की जिंदगी ले लेती है।