-
☰
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल
बाइक सवार एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक - Photo by : Social Media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश जौनपुर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर स्कूल के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई
विस्तार
उत्तर प्रदेश जौनपुर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर स्कूल के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के नईगंज मुरादगंज निवासी पंकज प्रजापति 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शंकर प्रजापति अपनी बाइक से कहीं जा रहा था कि जो हाईवे से जब निकल रहा था उसी समय एक ऑटो रिक्शा आ गया जिसे बचाने में इसकी बाइक असंतुलित होकर पलट गई और पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक उस पर चढ़ गई। इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिसमें बाइक पर बैठे हुए एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था के कारण उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए वाराणसी भेजा गया है। वहीं पंकज प्रजापति को जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।