Contact for Advertisement 9650503773


AITT ITI Result 2022: नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग का परिणाम हुआ जारी, 16.6 लाख में से 14.6 लाख विद्यार्थी हुए पास 

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग का परिणाम हुआ जारी

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग का परिणाम हुआ जारी - Photo by : Social Media

नई दिल्ली   Published by: Agency , Date: 07/09/2022 02:02:36 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 07/09/2022 02:02:36 pm
Share:

संक्षेप

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग ने ncvtmis.gov.in पर एआईटीटी परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। आईटीआई के चारों ही सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

विस्तार

नेशनल काउंसिल फॉर वोकेश्नल ट्रेनिंग ने ncvtmis.gov.in पर एआईटीटी परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। आईटीआई के चारों ही सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। पास परीक्षार्थियों को सर्टिफिकेट 17 सितंबर, 2022 को दिए जाएंगे। आपको बता दें कि इस वर्ष कुल 89.13 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए है। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 16.6 लाख थी जिसमे से लगभग 14.6 लाख विद्यार्थी पास हुए है।  

बता दें कि इस महीने की आने वाली 17 तारीख को पूरे देश के बैच 2020-22 के दो वर्ष के पाठ्यक्रम और 2021-22 के एक वर्ष और 6 महीने के पाठ्यक्रम के लगभग 8.9 लाख विद्यार्थियों को प्रमाणित और सम्मानित किया जाएगा। टॉपरों की जानकारी पाने के लिए dgt.gov.in पर जा सकते है, लिस्ट और एसओपी उपलब्ध है।

यहां देखे परिणाम ncvtmis.gov.in

सबसे पहले ncvtmis.gov.in पर जाएं।
आईटीआई टैब पर क्लिक करें। 
NCVT ITI result के लिंक पर क्लिक करें। 
फिर अपना अनुक्रमांक डालें व स्तर व परीक्षा मोड का चयन करें।
आपका NCVT ITI Result स्क्रीन पर आ जाएगा। 
इसे डाउनलोड कर लें। 

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वावधान में सरकार के प्रमुख स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रशक्षिण महानिदेशालय (डीजीटी) भारतीय युवाओं को व्यावसायिक प्रशक्षिण प्रदान करने वाली प्रमुख एजेंसी है। यह प्रशक्षिुओं के नामांकन और मूल्यांकन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर रहा है जो अब ऑनलाइन है। इसे आईटीआई द्वारा लागू किया जाता है और इन प्रशक्षिण पाठ्यक्रमों की अवधि 6 महीने से 2 वर्ष के बीच होती है। 

राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के अनुरूप इन पाठ्यक्रमों में इंजीनियरिंग से जुड़े 82 व्‍यवसायों, गैर-इंजीनियरिंग से जुड़े 63 और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पांच पाठ्यक्रमों सहित 150 व्‍यवसायों से जुड़े पाठ्यक्रम हैं।