Contact for Advertisement 9650503773


नौवीं कक्षा के छात्र की गंभीर पिटाई के आरोप निभीया चौकी प्रभारी के ऊपर, न्याय की गुहार लगाते हुए संध्या नूनिया ने करीमगंज जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन।

 न्याय की गुहार लगाते हुए संध्या नूनिया ने करीमगंज जिला पुलि

न्याय की गुहार लगाते हुए संध्या नूनिया ने करीमगंज जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन। - Photo by : NCR Samachar

असम   Published by: Sachindra Sharma , Date: 25/01/2023 12:11:45 pm Share:
  • असम
  • Published by: Sachindra Sharma ,
  • Date:
  • 25/01/2023 12:11:45 pm
Share:

विस्तार

असम: संध्या नूनिया ने शिकायत में कहा कि निभीया चौकी पुलिस ने उनके बेटे शिबू चंद नुनिया को मारपीट की हालत गंभीर, निभीया बोधन हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र को घर से उठाकर थाने ले जाकर पीटा आरोप, 24 जनवरी (गुरुवार) संध्या नूनिया ने करीमगंज जिला पुलिस अधीक्षक के स्पीड पोस्ट से डाक विभाग द्वारा शिकायत भेजें। शिकायत ज्ञापन में 19 जनवरी (गुरुवार) को करीमगंज जिले के मागुराछड़ा गांव निवासी मोतीलाल गोड़ ने निभीया चौकी में जहर लाल नूनिया के नाम से मुकदमा दर्ज कराया तो प्रशासन नूनिया को उसके घर खोजने गया. लेकिन परिवार से रोजाना शिरकत करने वाली नुनिया का ठिकाना बताना संभव नहीं था। हालांकि उन्होंने कहा कि घर आने के बाद उन्हें थाने भेज दिया जाएगा। लेकिन नूनिया के न मिलने पर पड़ोस के घर में रहने वाले (जयराम नुनिया) के घर पर जाकर नौवीं कक्षा के छात्र शिव चंद नुनिया को पीटा और रात 11 बजे थाने ले जाया गया, परिजनों ने शिकायत की, हालाँकि, तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को रात 1 बजे छोड़ दिया। ज्ञापन पत्र में शिव चंद नुनिया पुलिस प्रशासन द्वारा पीटे जाने के आरोप में उपचाराधीन है। इस तरह नौवीं कक्षा की छात्रा को पीटने के कारण खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इससे छात्रा का भविष्य बाधित हो सकता है। 
लिहाजा मां संध्या नूनिया ने निष्पक्ष सुनवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक से अविलंब न्याय की मांग।