Contact for Advertisement 9650503773


अलवर मालाखेड़ा चिकित्सा अधिकारी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप 

चिकित्सा अधिकारी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप

चिकित्सा अधिकारी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप - Photo by : Social Media

राजस्थान ,अलवर   Published by: admin , Date: 23/09/2022 12:10:50 pm Share:
  • राजस्थान ,अलवर
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 23/09/2022 12:10:50 pm
Share:

विस्तार

लोकेश सैनी: अलवर जिले के पंचायत समिति मालाखेड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मालाखेड़ा सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और उसके दलाल को 22000 रुपय की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। परिवार ने बताया कि, उसकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाने की एवज में रिश्वत ली गई थी। आरोपी डॉक्टर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर का बेटा है।
एसीबी अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि, परिवादी ने अलवर एसीबी इकाई को शिकायत दी कि, उसकी मेडिकल लीगल रिपोर्ट पक्ष में बनाने की एवज में मालाखेड़ा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र के द्वारा परिवादी को 22000 रुपय की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है और सत्यापन के दौरान शिकायतें सही पाई गई थी, तब जाकर एसीबी के द्वारा कार्यवाही की गई थी।