Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश के पोरसा में खुला नाला बेजुबान पशुओं के लिए बना मुसीबत, नागरिकों ने की नालों को ढंकने की मांग

खुला नाला बेजुबान पशुओं के लिए बना मुसीबत

खुला नाला बेजुबान पशुओं के लिए बना मुसीबत - Photo by : Social Media

मध्य प्रदेश   Published by: Ajay Singh Tomar , Date: 23/01/2023 03:52:01 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Ajay Singh Tomar ,
  • Date:
  • 23/01/2023 03:52:01 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश के पोरसा शहर के अंदर बने हुए नाले ज्यादातर खुले हुए हैं। यह खुले नाले बेजुबान पशुओं के लिए मुसीबत बने हुए हैं। अक्सर पशु इसमें गिर जाते हैं, तब समाजसेवी लोग रस्सी के सहारे इन्हें नाले में से बाहर निकालते हैं।

विस्तार

मध्य प्रदेश के पोरसा शहर के अंदर बने हुए नाले ज्यादातर खुले हुए हैं। यह खुले नाले बेजुबान पशुओं के लिए मुसीबत बने हुए हैं। अक्सर पशु इसमें गिर जाते हैं, तब समाजसेवी लोग रस्सी के सहारे इन्हें नाले में से बाहर निकालते हैं। शहर के नालों को पाटने की मांग प्रशासन से की है। आज गांधीनगर के नाले में 2 सांड गिर पड़े थे, जो पूरी रात नाले में पड़े रहे। जब सुबह जनता ने देखा तब उन्हें रस्सी के सहारे निकाला ठंड से उनकी स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो चुकी थी, तब समाजसेवियों ने आग जलाकर के उनको गर्मी पहुंचाई। 
सीएमओ सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि, नाले के ऊपर सिलिप शीघ्र ही रखी जाएंगी जिससे बेजुबान पशुओं को परेशानी ना पड़े।