Contact for Advertisement 9650503773


नेपाल विमान हादसे में 72 यात्रियों में से 68 की मौत, को-पायलट अंजू की भी गयी जान, जल्द बनने वाली थी को-पायलट से कैप्टन

नेपाल में विमान हादसे में 72 यात्रियों में से 68 की मौत, को-

नेपाल में विमान हादसे में 72 यात्रियों में से 68 की मौत, को-पायलट अंजू की भी  गयी जान, - Photo by : social media

नेपाल  Published by: Agency , Date: 16/01/2023 12:08:00 pm Share:
  • नेपाल
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 16/01/2023 12:08:00 pm
Share:

संक्षेप

नेपाल में विमान हादसे में 72 यात्रियों में से 68 की मौत, को-पायलट अंजू की भी  गयी जान, जल्द बनने वाली थी को-पायलट से कैप्टन, पति दीपक पोखरेल की भी 16 साल पहले विमान हादसे में गयी थी जान।रविवार को हुए नेपाल में विमान हादसे में 72 यात्रियों में से 68 की मौत हो चुकी है। मृतकों में पांच भारतीय नागरिक भी है शामिल। दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस के विमान ATR -72 में एक को-पायलट अंजू खतीवड़ा की भी जान चली गई। अंजू जल्द बनने वाली थी, को-पायलट से कैप्टन। विमान को सीनियर कैप्टन कमल केसी चला रहे थे, जबकि विमान में सह-पायलट थी अंजू। 

विस्तार

नेपाल में विमान हादसे में 72 यात्रियों में से 68 की मौत, को-पायलट अंजू की भी  गयी जान, जल्द बनने वाली थी, को-पायलट से कैप्टन, पति दीपक पोखरेल की भी 16 साल पहले विमान हादसे में गयी थी जान। 

नेपाल विमान हादसे में (को-पायलट) अंजू की गयी जान, कैप्टन बनने ही वाली थी।  इसी एयरलाइन के विमान में क्रैश 16 साल पहले पति पति ने गवाई थी। अंजू के पति दीपक पोखरेल की भी 16 साल पहले इसी यति एयरलाइंस के विमान हादसे में मौत हो गई थी। दीपक भी को-पायलट के पद पर तैनात थे।
रविवार को हुए नेपाल में विमान हादसे में 72 यात्रियों में से 68 की मौत हो चुकी है। मृतकों में पांच भारतीय नागरिक भी है शामिल। दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस के विमान ATR -72 में एक को-पायलट अंजू खतीवड़ा की भी जान चली गई। अंजू जल्द बनने वाली थी, को-पायलट से कैप्टन। विमान को सीनियर कैप्टन कमल केसी चला रहे थे, जबकि विमान में सह-पायलट थी अंजू।

 

कैप्टन कमल केसी के पास 35 साल विमान उड़ाने का था अनुभव। 
लेकिन किस्मत में कुछ और ही लिखा था। कैप्टन कमल केसी ने इसी हादसे में गवाई जान। वहीं को-पायलट का अंजू का भी सपना भी अधूरा रह गया।

अंजू के पति दीपक पोखरेल की भी विमान हादसे में हुई थी मौत
अंजू के पति दीपक पोखरेल की भी 16 साल पहले इसी यति एयरलाइंस के विमान हादसे में मौत हो गई थी। हादसा 21 जून 2006 को हुआ था।दीपक भी को-पायलट के पद पर कार्य कर थे। इस विमान (9एन-एईक्यू) ने नेपालगंज से सुर्खेत के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन दुर्घटना के कारण। इसमें चार क्रू मेंबर और छह यात्रियों की जान चली गई थी।