Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश के सिंगरौली में अन्न उत्सव कार्यक्रम पड़ा ठप्प, खाद्य विक्रेता भ्रस्ट गरीब जनता त्रस्त

- Photo by : NCR Samachar

मध्य प्रदेश   Published by: admin , Date: 20/01/2023 02:30:58 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 20/01/2023 02:30:58 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिलेभर में अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। जहां शहर के ही सिम्पलेक्स कालोनी में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर कार्यक्रम तो दूर की बात हैं दुकान में स्थाई रुप से ताला लटक रहा था। फोन करने पर सेल्समैन से लेकर खाद्य विभाग के उच्च, निम्न स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों ने भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। गरीब हितग्राही कई घंटे तक इंतजार करने के बाद बगैर राशन के ही वापस लौटने को मजबूर हुए। 

विस्तार

अनिल कुमार दुबे: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिलेभर में अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। जहां शहर के ही सिम्पलेक्स कालोनी में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर कार्यक्रम तो दूर की बात हैं दुकान में स्थाई रुप से ताला लटक रहा था। फोन करने पर सेल्समैन से लेकर खाद्य विभाग के उच्च, निम्न स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों ने भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। गरीब हितग्राही कई घंटे तक इंतजार करने के बाद बगैर राशन के ही वापस लौटने को मजबूर हुए। 

दरअसल जिलेभर के प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर आज अन्न उत्सव के दौरान सभी पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराना था, लेकिन सिम्पलेक्स में स्थित दुकान के सेल्समैन की मनमानी पूरे दिन दुकान पर ताला लटकता रहा। सिम्पलेक्स शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आज अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान सुबह से ही स्थाई रूप से ताला लटक रहा था। दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक हितग्राही इंतजार करते रहे, लेकिन नहीं सेल्समैन का पता चला नहीं किसी भी अधिकारी का बताया जा रहा कि, सेल्समैन अरुण कुमार शाह को तीन तीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों की बागडोर सौंप दी गई हैं, जिसकी वजह से रोजाना ही हितग्राहियों को समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। सूत्रों की माने तो खाद्य विभाग के अधिकारी सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।