Contact for Advertisement 9650503773


ओडिशा: डेलांग प्रखंड क्षेत्र में आयोजित हुआ वार्षिक उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह

- Photo by :

  Published by: Laxminarayan Pathi , Date: 02/05/2024 11:56:58 am Share:
  • Published by: Laxminarayan Pathi ,
  • Date:
  • 02/05/2024 11:56:58 am
Share:

संक्षेप

ओडिशा: डेलांग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद शिक्षाकेंद्र रेंच में 24वां वार्षिक उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह 1 मई को संपन्न हुआ। शिक्षाकेंद्र प्रमुख अक्षय कुमार स्वाइँ के वताये अनुसार मुख्य अतिथी यु.एस.भि.पि अध्यक्ष मंगुलि चरण महांति, मुख्य वक्ता यु.एस.भि.पि संपादक सुरेंद्रनाथ खूंटीआ व अध्यापक लक्ष्मीधर पाइकराय, पत्रकार प्रसन्न त्रिपाठी, युधिष्ठिर परिडा एवं सुवास चंद्र जेना सम्मानित अतिथी रहे ।

विस्तार

ओडिशा: डेलांग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद शिक्षाकेंद्र रेंच में 24वां वार्षिक उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह 1 मई को संपन्न हुआ। शिक्षाकेंद्र प्रमुख अक्षय कुमार स्वाइँ के वताये अनुसार मुख्य अतिथी यु.एस.भि.पि अध्यक्ष मंगुलि चरण महांति, मुख्य वक्ता यु.एस.भि.पि संपादक सुरेंद्रनाथ खूंटीआ व अध्यापक लक्ष्मीधर पाइकराय, पत्रकार प्रसन्न त्रिपाठी, युधिष्ठिर परिडा एवं सुवास चंद्र जेना सम्मानित अतिथी रहे ।

उत्सव की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाकेंद्र प्रमुख अक्षय कुमार स्वाइँ और अन्य अतिथीओं ने श्रीजगन्नाथ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए । पहचान व स्वागत के वाद समस्त अतिथीओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । 

मुख्य अतिथी मंगुलि चरण महांति ने अपने संवोधन में कहा कि विवेकानंद शिक्षाकेंद्र में शिक्षा के साथ संस्कार भी मिलता है । अभिभावकों को यह भुलना नहीं चाहिए कि एक अच्छा इंसान वनने के लिए संस्कार कितना जरुरी है । मुख्य वक्ता सुरेंद्रनाथ खूंटीआ ने कहा कि पिछले सालों सिर्फ शिक्षाक्षेत्र ही नहीं वल्कि क्रीडा,कला और विभिन्न प्रतियोगिता में विवेकानंद शिक्षाकेंद्र की छात्र छात्रा खुव नाम कमाये । ऐसी जगह को आकर खुद को उन्होने धन्य वताया । अन्य अतिथीओं ने इस दौरान अपने अपने विचार रखे ।

सभाकार्य संपन्न होनेपर छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य-संगीत प्रस्तुत हुआ। देशात्मवोध से लेकर हल्का मनोरंजन  में भरपुर उस सांस्कृतिक कार्यक्रम को सवने सराहा । वार्षिक उत्सव की आयोजन में शिक्षाकेंद्र का समस्त गुरुजी,गुरुमा और अभिभावकों का विशेष सहयोग रहा । आखिर में शिक्षाकेंद्र प्रमुख अक्षय कुमार स्वाइँ ने समस्त सहयोगकर्ता और अतिथीओं को धन्यवाद ज्ञापन की । इस अवसर पर सवके लिए भंडारा का आयोजन हुआ था ।