Contact for Advertisement 9650503773


अनूपशहर ट्रीटमेंट प्लांट ने लगाया करोड़ों रुपए का चूना, गंगा में सीधा गंदा पानी डाला जा रहा है 
 

शहर में ट्रीटमेंट प्लांट की सीवर लाइन बिछी - Photo by : Ncr Samachar

उत्तर प्रदेश अनूपशहर  Published by: Ravindra Kumar Singh , Date: 23/09/2022 04:42:20 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश अनूपशहर
  • Published by: Ravindra Kumar Singh ,
  • Date:
  • 23/09/2022 04:42:20 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश के छोटीकाशी अनूप शहर में गंगा किनारे वशी नगरी में जल निगम द्वारा पूरे शहर में ट्रीटमेंट प्लांट की सीवर लाइन बिछी हुई है जो कि चंद दिनों में सिविल लाइन फेल हो गई है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश के छोटीकाशी अनूपशहर में गंगा किनारे वशी नगरी में जल निगम द्वारा पूरे शहर में ट्रीटमेंट प्लांट की सीवर लाइन बिछी हुई है जो कि चंद दिनों में सिविल लाइन फेल हो गई है। वहां का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहता है बारिश के मौसम में तो और बहुत ही तादात में पानी फ्लो ओवर होकर बहता है।  ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा सीधा गंगा में गंदा पानी डाला जाता है। 

वहीं हिमांशु लेबर का कहना है कि 7 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है विद्युत मोटर फुकी हुई पड़ी है जिससे सभी व्यवस्था खराब हो रही हैं भ्रष्टाचार ने मां गंगा को भी नहीं बख्शा है नागरिक बहुत परेशान हैं शहर में 30 40 परसेंट एल्बो टूटी हुई है जो कि लेट्रिन ओके कनेक्शन है और घरों के जिस की वजह से शहर में काफी गंदगी की समस्या हो रही है और बीमारी फैलने का खतरा हो रहा है लोगों का कहना है शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है।