Contact for Advertisement 9650503773


असम: करीमगंज जिले के सिंगलाछड़ा में लोयारपोआ के शंभू कैरी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च एवं मौन जुलूस निकाला। 
 

असम: करीमगंज जिले के सिंगलाछड़ा में लोयारपोआ के शंभू कैरी की

असम: करीमगंज जिले के सिंगलाछड़ा में लोयारपोआ के शंभू कैरी की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च एवं मौन जुलूस निकाला।  - Photo by : NCR Samachar

असम   Published by: Sachindra Sharma , Date: 17/01/2023 06:28:14 pm Share:
  • असम
  • Published by: Sachindra Sharma ,
  • Date:
  • 17/01/2023 06:28:14 pm
Share:

विस्तार

समाज के हित के लिए काम करने वाला बजरंग टीम के साथ हाईलाकान्दी में प्रशिक्षु शंभू कैरी (16) ने 8 जनवरी को हाईलाकान्दी से अपने घर लॉयारपोआ जाते समय सेलीम उद्दीन ने शंभू कैरी की हत्या. इस घटना के मद्देनजर, 16 जनवरी (सोमवार) को दुलभछड़ा के पास करीमगंज जिले के सिंगलाछड़ा में, विभिन्न संगठनों के स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने "भारत माता की जय" "जय ​​श्री राम" कहकर विरोध मार्च शुरू किया। डॉ हिमंत बिस्वा शर्मा से मांग की कि दोषी सलीम उद्दीन को फांसी दी जानी चाहिए और सरकार अनुकरणीय शास्त्री सहित असहाय परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दे। अंत में मोमबत्तियां जलाकर सड़कों की परिक्रमा की जाती है।