Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: बांदीकुई गौ रक्षको ने एक गौ माता की रक्षा कर उसे बचाया

- Photo by :

  Published by: Pradeep Sharma , Date: 27/04/2024 11:21:22 am Share:
  • Published by: Pradeep Sharma ,
  • Date:
  • 27/04/2024 11:21:22 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: बांदीकुई गौ रक्षको ने एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की जो गौ माता बांदीकुई में डेढ़ महीने से बहुत परेशान थी, जिसका शरीर बाहर निकला हुआ था।जिसकी सूचना इंद्र दत्त की बुंदेल एडवोकेट ने दी थी जिसका पहला ज्ञापन भी दिया गया था। 

विस्तार

राजस्थान: बांदीकुई गौ रक्षको ने एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की जो गौ माता बांदीकुई में डेढ़ महीने से बहुत परेशान थी, जिसका शरीर बाहर निकला हुआ था।जिसकी सूचना इंद्र दत्त की बुंदेल एडवोकेट ने दी थी जिसका पहला ज्ञापन भी दिया गया था। 

सुरेश पुजारी राजस्थान प्रदेश सचिव बृजवासी गौ रक्षा दल ने राजस्थान में सभी ग्रुपों में प्रयास किया लेकिन असफल रहा।बांदीकुई नगर पालिका की टीम आशुतोष व्यास स्वास्थ्य निरीक्षक एवं दिनेश कुमार शर्मा एस आई अपनी टीम लेकर के पहुंचे। 

जिन्होंने 04 घंटे की मस्कत के बाद गौ माता को शाम 5:30 बजे आखिरकार सफलता हासिल की मैं सुरेश पुजारी व उनकी टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने एक गौ माता का जीवन बचाया और उसका प्राथमिक उपचार करवाया। 

अंधेरा हो जाने के कारण गाय को पकड़ करके बांधी गई कल दूसरे दिन सुबह भौरंगी गौशाला राजगढ़ में भिजवाया गया।जिसमें जमादार सतीश चंद्र,विजेंद्र कुमार,विजय सिंह, प्रीतम सिंह एवं वाहन चालक रतन सिंह राजपूत का बड़ा योगदान रहा मैं उन्हें पुनः धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने एक गौ माता को बचाया।