Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश:  हनुमान जन्मोत्सव के अगले मंगलवार को कुंडा नगरवासियों द्वारा आयोजित हुआ भण्डारा

- Photo by :

  Published by: Ravi Modanwal , Date: 01/05/2024 10:50:06 am Share:
  • Published by: Ravi Modanwal ,
  • Date:
  • 01/05/2024 10:50:06 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: हनुमान जन्मोत्सव के पुनीत अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के अगले मंगलवार को कुंडा नगरवासियों व हनुमान भक्तों द्वारा 30 अप्रैल दिन मंगलवार को नगर के ह्रदय स्थल सरजू नगर में एक विशाल भण्डारा आयोजन किया गया है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: हनुमान जन्मोत्सव के पुनीत अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के अगले मंगलवार को कुंडा नगरवासियों व हनुमान भक्तों द्वारा 30 अप्रैल दिन मंगलवार को नगर के ह्रदय स्थल सरजू नगर में एक विशाल भण्डारा आयोजन किया गया है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। 

प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त पवनपुत्र हनुमानजी की पूजा अर्चना व गगनभेदी जयकारे के साथ भण्डारे का शुभारंभ हुआ। जहां सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने हनुमानजी के दरबार में माथा टेकते हुए प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम संयोजक बबलू केसरवानी ने बताया की यह विशाल भंडारा पिछले कई वर्षों से होता रहा है। 

और आगे भी होता रहेगा,और भंडारे का कार्यक्रम हम हनुमान जन्मोत्सव से एक सप्ताह पूर्व रखते हैं क्योंकि हनुमान जन्मोत्सव पर जगह जगह भंडारे रहते हैं,इस मौके कार्यक्रम संयोजक बब्लू केसरवानी,शुभम केसरवानी,मुन्ना केसरवानी,मनोज केसरवानी साथ में कार्यकर्ता,सुनील गुप्ता,पप्पू गुप्ता,मुन्ना धुरिया,शिवा धुरिया,आलोक पटवा,राहुल मोदनवाल,रोहित मोदनवाल,अनिल गुप्ता , अज्जू गुप्ता आनंद अग्रवाल मौजुद रहें।