Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: हरिद्धार में चला भारत जोड़ो सनातन जोड़ो अभियान 

- Photo by :

  Published by: Harish Upadhyay , Date: 27/04/2024 06:23:46 pm Share:
  • Published by: Harish Upadhyay ,
  • Date:
  • 27/04/2024 06:23:46 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: हरिद्धार श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के पूर्व मंत्री विधायक रविदास आचार्य सुरेश राठौड़ ने आज प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में महापीठ के नए कार्यक्रम भारत जोड़ो सनातन जोड अभियान का श्री गणेश किया। 

विस्तार

उत्तराखंड: हरिद्धार श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के पूर्व मंत्री विधायक रविदास आचार्य सुरेश राठौड़ ने आज प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में महापीठ के नए कार्यक्रम भारत जोड़ो सनातन जोड अभियान का श्री गणेश किया। 


देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा मैं उसके सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन देने का देश भर के दलित समाज रविदास समाज से आह्वान किया है इससे पूर्व रविदास महापीठ के मुख्यालय में सुरेश राठौड़ और संगठन महामंत्री सूरजभान कटारिया ने देश भर से एकत्रित रविदास समाज की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी की बैठक में राज्यों से आए प्रतिनिधियों की राय जान सके उसके पश्चात रविदास समाज नए सरस्वती से भाजपा को समर्थन देने का निर्णय लिया। 


रविदास आचार्य सुरेश राठौड़ ने आगे कहा की श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ जो की देशभर में लाखों करोड़ रविदास समाज से जुड़ा एक सामाजिक संगठन है तथा लगभग 10 12 वर्षों से सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की शिक्षाओं एवं विचारों को देश भर में पहुंचने का कार्य कर रहा है उन्होंने अपने विचारों में स्पष्ट कहा है कि भारत जोड़ो सनातन जोड़ो अभियान के तहत देश में नरेंद्र मोदी जी की सरकार का गठन होना अति आवश्यक है। 


 रविदास आचार्य सुरेश राठौड़ ने कहा कि समाज को याद करना चाहिए की बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान के माध्यम से वोट का अधिकार दिया है आपका एक-एक वोट बहुमूल्य है पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की सरकार एक वोट से ही गिर गई थी तथा एक बट से ही लोकप्रिय नेता सरदार पटेल पार्षद का चुनाव हार गए थे। 

 इसलिए हम सब की वोट का बहुत महत्व है और हमें सभी को भारतीय जनता पार्टी को अपना कीमती वोट देकर राष्ट्रीय निर्माण में अपना अहम योगदान देना होगा हमारे महापित संगठन ने भी देश भर में सनातनी परंपरा का निर्वाह करते हुए सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास की नीति पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली भाजपा एवं सहयोगी दलों की सरकार को श्री गुरु रविदास महापित का पूर्ण समर्थन जारी रहेगा। 

 तथा महापीठ के संगठन मंत्री सूरज भान कटारिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रविदास आचार्य सुरेश राठौड़ देशभर में गुरु रविदास कथाओं के माध्यम से सनातन धर्म को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं तथा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश ही नहीं हरियाणा पंजाब महाराष्ट्र मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात छत्तीसगढ़ तथा दिल्ली आदि राज्यों में भी रविदास आचार्य ने श्री रविदास जी की कथाएं के माध्यम से इसी तथा मुस्लिम मिशनरी के चमगाद से छुड़ाने के लिए दलित समाज को रविदास समाज में एक नई सनातनी सोच को खड़ा करने करने में अहम भूमिका निभाई है। 


 इस समय देश भर में भारतीय जनता पार्टी सबसे शक्तिशाली पार्टी है तथा विधानसभा एवं लोकसभा में भी महापीठ ने भाजपा को समर्थन देकर अपना जाति में निभाया था तथा पूर्व परंपरा को आगे निर्मित बढ़ाते हुए समाज की गुरु रविदास महा पीठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया है की श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ भारतीय जनता पार्टी का खुला समर्थन करेगी तथा उसके सहयोगी दोनों का भी पूर्ण समर्थन रहेगा।