Contact for Advertisement 9650503773


Haryana: भाविप ने कैंप में 148 लड़कियों का एनीमिया टेस्ट- 26 की ही एचबी निकली सही

 भाविप ने कैंप में 148 लड़कियों का एनीमिया टेस्ट- 26 की ही ए

भाविप ने कैंप में 148 लड़कियों का एनीमिया टेस्ट- 26 की ही एचबी निकली सही - Photo by : ncr samachar

हरियाणा  Published by: Lowrance Masih , Date: 26/05/2023 12:28:41 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Lowrance Masih ,
  • Date:
  • 26/05/2023 12:28:41 pm
Share:

विस्तार

अम्बाला, भारत विकास परिषद् महर्षि दयानन्द शाखा अम्बाला सिटी, संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद एवं विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन में अध्यक्ष अजय अग्रवाल के निर्देशन में राजकीय महिला महाविद्यालय, कल्पना चावला पॉलिटेक्निक संस्थान, अंबाला सिटी के प्रीत नगर में स्थित एम.डी.एस.डी. कॉलेज में कैंप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग अम्बाला के सौजन्य से राजकीय महिला महाविद्यालय में 148 छात्राओं की एनीमिया की नि:शुल्क जांच की गई तथा उनमें से मात्र 26 का एचबी सामान्य पाया गया तथा शेष 122 को पूरक आहार की जानकारी देते हुए आयरन व अन्य दवाएं दी गईं। 

इस स्थान पर थायरोकेयर के सौजन्य से मात्र 50/- फीस में 40 लड़कियों ने थायरायड का टेस्ट करवाया। कल्पना चावला पॉलिटेक्निक संस्थान व एमडीएसडी कॉलेज में 10 छात्राओं व 10 शिक्षिकाओं ने थायरॉइड की जांच कराई। बीवीपी सदस्य जतिन मेहदीरत्ता ने थायरोकेयर की ओर से सहयोग किया। इन शिविरों में बाल एवं महिला समन्वयक रचना गुप्ता के नेतृत्व में परिषद की महिला मंडल ने अपनी सेवाएं दी, जिसमें समन्वयक मीना गर्ग, मीनू एबॉट सहित सह संयोजक राशि गर्ग, रेणु ग्रोवर, निधि, मिनी शर्मा व मंजू अग्रवाल व इंदु शामिल हैं। खन्ना ने अहम भूमिका निभाई। खेला।

आज अपनी पुत्री के जन्म दिवस के अवसर पर शाखा के पूर्व अध्यक्ष राकेश जिंदल ने सेवा सदन में चल रहे सिलाई केंद्र को सिलाई मशीन भेंट की। इस जानकारी को साझा करते हुए शाखा सचिव राकेश मक्कड़ एवं प्रेस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने आम जनता से 27 मई शनिवार को घेल रोड स्थित सेवा सदन में शाखा द्वारा आयोजित निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है। चिकित्सा शिविर के समन्वयक मुकेश एबोट ने बताया कि इस शिविर में एमएम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम नि:शुल्क चिकित्सा जांच करेगी।