Contact for Advertisement 9650503773


बिहार में आरजेडी नेताओं के घर हुई सीबीआई की रेड, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दिया एक बड़ा बयान 

आरजेडी नेताओं के घर हुई सीबीआई की रेड - Photo by : Ncr Samachar

बिहार  Published by: admin , Date: 24/08/2022 06:07:44 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: admin ,
  • Date:
  • 24/08/2022 06:07:44 pm
Share:

संक्षेप

बिहार में आरजेडी नेताओं के घर बुधवार की सुबह से सीबीआई की रेड जारी है। वहीं सीबीआई की इस छापेमारी के बाद बिहार की राजनीति भी गरमा गई है

विस्तार

आशीष यादव / एनसीआर समाचार 

बिहार में आरजेडी नेताओं के घर बुधवार की सुबह से सीबीआई की रेड जारी है। वहीं सीबीआई की इस छापेमारी के बाद बिहार की राजनीति भी गरमा गई है, दरअसल आज बिहार विधानसभा में नई सरकार के शक्ति परीक्षण होना हैं उससे पहले सीबीआई की रेड को लेकर 'आरजेडी' की ओर से आरोप लगाने का दौर शुरू हो गया हैं और सीबीआई छापेमारी पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान देते हुये कहा कि सीबीआई छापा से डराने की कोशिश की जा रही हैं, हमलोग सीबीआई छापेमारी से डरने वाले नहीं है। 

वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि जनता हमारा परिवार है और परिवार सब देख रहा है।  यह कोई पहली बार छापेमारी नहीं हो रही है, नयी सरकार बनने से बीजेपी डर गई है। दोनो सदनों में हमलोग बहुमत हासिल करेंगे, दोनो जगह हमारा बहुमत हैं बता दें कि सीबीआई की रेड के बाद बिहार के सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है, शक्ति परीक्षण से पहले लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी से सांसद अशफाक करीम और पार्टी के MLC सह कोषाध्यक्ष सुनील सिंह के आवास पर अहले सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा है। 

सीबीआई ने आज इन दोनों नेताओं के पटना ठिकाने पर छापेमारी की है, इसके साथ ही आरजेडी के राज्यसभा सांसद फ़ैयाज़ अहमद के मधुबनी स्थित आवास और अशफाक करीम के कटिहार स्थित ठिकानों पर भी रेड की जांच एजेंसियों की रेड राजद के पूर्व MLC सुबोध राय के आवास पर भी जारी है, इस पूरे मामले पर MLC सुनील सिंह ने कहा है कि जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। वो मानहानि का केस करेंगे RJD के MLC सुनील सिंह ने अपने और अपने दल के अन्य सदस्यों के ठिकाने पर चल रही इस कारवाई पर सवाल उठाया है। 
 


Featured News