-
☰
बिहार: नवादा में पीएम किसान सम्मान निधि और रेनफेड योजना की समीक्षा बैठक, डीएम ने लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के दिए निर्देश
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: सोमवार को जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में योजना की प्रगति
विस्तार
बिहार: सोमवार को जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में योजना की प्रगति एवं लाभुकों को मिलने वाले लाभ की स्थिति पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कुल 1,76,976 लाभुक कृषकों में से 1,76,406 लाभुक कृषकों का e-KYC सत्यापन पूरा किया जा चुका है। कुल 3,701 लाभुक कृषकों के बैंक खातों में आधार सिडिंग नहीं होने के कारण वे योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऐसे कृषकों को पंचायत स्तर के कृषि कर्मियों के माध्यम से सूचित कर उनके बैंक खातों को आधार से लिंक कराने की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित कराई जाए।सेल्फ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से नये लाभुकों द्वारा योजना का लाभ लेने हेतु कुल 2,152 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1,949 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है, 194 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया तथा 50 आवेदनों का सत्यापन हेतु प्रकरण लंबित है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि योजनांतर्गत पात्र सभी कृषकों को समय पर लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए तथा e-KYC एवं आधार सिडिंग से संबंधित लंबित प्रकरणों का त्वरित निष्पादन कराया जाए। इसके उपरांत जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें रेनफेड एरिया डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत क्लस्टर चयन, डीपीआर निर्माण, योजना क्रियान्वयन तथा प्रभावी अनुश्रवण पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यह योजना वर्षा आधारित खेती को बढ़ावा देने तथा कम पानी में अधिक उत्पादन हेतु समेकित कृषि प्रणाली—फसल, बागवानी एवं पशुधन—को अपनाने वाले किसानों को 30,000 रुपये का अनुदान प्रदान करती है। उन्होंने अवगत कराया कि जिले में कुल 22 क्लस्टर के अंतर्गत 440 हेक्टेयर क्षेत्र में 1100 किसानों को शामिल किया जाएगा। बिहार के कई जिलों में यह योजना जिलाधिकारी की निगरानी में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि और जलवायु अनुकूल खेती को बढ़ावा मिल रहा है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि फसल आधारित बागवानी और पशुधन को एक साथ जोड़कर कृषि को अधिक टिकाऊ और आय आधारित बनाया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग निर्धारित समय-सारणी के अनुसार कार्य करें तथा योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला पशुपालन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
हरियाणा: निलेश सैनी बने जनहित ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश: जमानिया में अवंती के पास टोयोटा वाहन पलटा, 6 महिलाएं घायल
उत्तर प्रदेश: परमेट-सहेड़ी मार्ग पिचिंग न होने से राहगीरों और स्थानीय लोगों में भारी परेशानियां
उत्तर प्रदेश: बिजली बिल राहत योजना 2025 पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में टोयोटा वाहन पलटा, 6 महिलाएं गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश: कर्नलगंज में पान की दुकान में आगजनी, पुलिस कार्रवाई पर सवाल