-
☰
बिहार: इंटर विद्यालय में बिहार मुक्त विद्यालय परीक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा शुरू, पहले दिन 535 परीक्षार्थी उपस्थित
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बी-बॉस) की प्रायोगिक परीक्षाएं शनिवार से प्रारंभ हो गयी। इसकी जानकारी देते हुए इंटर विद्यालय
विस्तार
बिहार: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बी-बॉस) की प्रायोगिक परीक्षाएं शनिवार से प्रारंभ हो गयी। इसकी जानकारी देते हुए इंटर विद्यालय कौआकोल के प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड,पटना द्वारा संचालित माध्यमिक परीक्षा जून एवं दिसम्बर 2025 के तहत गृह विज्ञान एवं चित्रकला की प्रायोगिक परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई है। परीक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में पहले दिन 535 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। मौके पर विद्यालय के शिक्षक पवन,चंदा,सुमन,मिश्रा,उदल आदि मौजूद रहे।