Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 09/12/2025 11:17:27 am Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 09/12/2025 11:17:27 am
Share:

संक्षेप

बिहार: जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एजेंडा-वार बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी 

विस्तार

बिहार: जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एजेंडा-वार बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी अजीत प्रकाश ने बताया कि रबी वर्ष 2025-26 में 187 पंचायतों के लिए यूरिया 20000 मे.टन, डीएपी 4000 मे.टन, एनपीके 2500 मे.टन, एमओपी 1000 मे.टन तथा एसएसपी 2500 मे.टन की आवश्यकता निर्धारित की गई है। खरीफ 2025-26 हेतु उर्वरक उपलब्धता प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि यूरिया की 19500 मे.टन आवश्यकता के विरुद्ध 01.04.2025 का अवशेष 2180.863 मे.टन, प्राप्ति 2613.1 मे.टन, कुल उपलब्धता 3703 मे.टन, खपत 2117.975 मे.टन एवं पीओएस अवशेष 1586.725 मे.टन है। डीएपी की 3500 मे.टन आवश्यकता के विरुद्ध अवशेष 311.4 मे.टन, प्राप्ति 3095.75 मे.टन, कुल उपलब्धता 3407.15 मे.टन, खपत 2578.4 मे.टन एवं पीओएस अवशेष 828.75 मे.टन है।


एनपीके/एपीएस की 4000 मे.टन आवश्यकता के विरुद्ध अवशेष 395.16 मे.टन, प्राप्ति 3209.75 मे.टन, कुल उपलब्धता 3604.91 मे.टन, खपत 2424.45 मे.टन एवं पीओएस अवशेष 1180.46 मे.टन है। एमओपी की 500 मे.टन आवश्यकता के विरुद्ध अवशेष 131.3 मे.टन, प्राप्ति 162.5 मे.टन, कुल उपलब्धता 293.8 मे.टन, खपत 105.35 मे.टन एवं पीओएस अवशेष 188.45 मे.टन है। एसएसपी की 2000 मे.टन आवश्यकता के विरुद्ध अवशेष 1090.875 मे.टन, प्राप्ति 2613.1 मे.टन, कुल उपलब्धता 3703.975 मे.टन, खपत 2117.25 मे.टन एवं पीओएस अवशेष 1586.725 मे.टन है।

जिले में उर्वरक की निगरानी हेतु की गई छापामारी के संबंध में बताया गया कि खरीफ में कुल 269 छापामारी की गई, जिसमें 27 मामलों में अनियमितता पाई गई तथा 02 अनुज्ञप्ति रद्द एवं 04 निलंबित की गईं। रबी में 60 छापामारी की गई, जिनमें 03 अनियमितता पाई गईं तथा 03 अनुज्ञप्ति निलंबित की गईं।जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि नवादा जिले में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की संख्या 734 तथा पैक्स की संख्या 32 है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी उर्वरकों की उपलब्धता वेबसाइट पर अपलोड की जाए ताकि किसानों को समय पर सटीक जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक में माननीय विधायिका नवादा विभा देवी, माननीय विधायक रजौली विमल राजवंशी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला पशुपालन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।