-
☰
बिहार: जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2025 का सफल आयोजन, छात्रों ने प्रदर्शित किए नवाचार मॉडल
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के तहत आज राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा में विज्ञान मेले का सफल आयोजन किया गया।
विस्तार
बिहार: जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के तहत आज राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा में विज्ञान मेले का सफल आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शंभू शरण पांडे, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिन्हा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। विज्ञान मेले में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 15 से 19 आयु वर्ग के प्रतिभागी युवाओं ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़ी रोचक परियोजनाएँ एवं मॉडल प्रदर्शित किए। उद्घाटन अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि आज के वैश्विक युग में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार वास्तविक प्रगति की आधारशिला हैं। ऐसे आयोजनों से छात्रों में शोध प्रवृत्ति, जिज्ञासा एवं नवोन्मेषी सोच को प्रोत्साहन मिलता है।अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने इंजीनियरिंग कॉलेज के इस महत्वपूर्ण प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कम उम्र में बच्चों द्वारा विकसित किए गए वैज्ञानिक प्रोजेक्ट उनके भविष्य को विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नई दिशा देंगे। पदाधिकारियों एवं शिक्षकों के सामूहिक अवलोकन के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम पुरस्कार पशुधन के क्षेत्र में नवाचार संबंधी खोज, द्वितीय पुरस्कार कार्बन उत्सर्जन निवारण मॉडल, तृतीय पुरस्कार फोटोसिंथेसिस मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार चौधरी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दैनिक जीवन से जुड़े प्रोजेक्ट मानव कल्याण में उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान को समाज व मानवता के हित में उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, विज्ञान मेला के कन्वेनर डॉ. राजेश कुमार, को-कन्वेनर प्रो. शुभेंदु अमित सहित कॉलेज के कई शिक्षक एवं कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में कॉलेज के अन्य अध्यापकगण एवं कर्मी भी उपस्थित थे।
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकण्ठ में 86.272 किग्रा डोडा पोस्त बरामद, ब्रेज़ा कार जब्त”
बिहार: नवादा में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा, डीएम ने शीघ्रता और गुणवत्ता के निर्देश दिए
बिहार: नवादा में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, उपलब्धता और छापामारी की समीक्षा की गई
बिहार: पीएचसी में डॉक्टर नदारत, परिजन मजबूर होकर स्ट्रेचर पर शव घसीटते हुए घर ले गए